कृषि मंत्री ने जाना विलायती गाजर की उपज की तकनीक को

भास्कर समाचार सेवा
सिकंदराबाद । शनिवार को खुर्जा रोड स्थित सनशाइन वेजिटेबल प्राइवेट लिमिटेड का कृषि शिक्षा एवं कृषि अनुसंधान विभाग उ0प्र0 मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने निरीक्षण किया। इस मौके पर कर्नल सुभाष देशवाल, लाल सिंह यादव ने गाजर प्लांट की शुरुआत करने के बारे में पीपीटी के माध्यम से विस्तार से जानकारी दी गई। बताया गया कि सिकंदराबाद क्षेत्र में बड़ी संख्या में किसानों को साथ जोड़ते हुए विलायती गाजर का उत्पादन किया जाता है। खेत से गाजर की खुदाई, गाजर की धुलाई के लिए जो विदेशों में मशीन अधिक मूल्य पर मिलती है उसे स्वयं ही कम मूल्य पर तैयार कर उनका इस्तेमाल किया जा रहा है। क्षेत्र के किसानों के द्वारा गाजर का उत्पादन कर अपनी आय को बढ़ाया जा रहा है। इसके साथ ही प्लांट से वेलायती गाजर को देश के विभिन्न क्षेत्रों में सप्लाई किया जाता है। इस अवसर सूर्य प्रताप साही ने प्लांट का निरीक्षण करते हुए गाजर के रखरखाव के लिए बनाए गए स्टोर रूम, धुलाई मशीन एवं खेत मे उगाई जा रही गाजर का भी अवलोकन किया। बताया गया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा भी प्लांट एवं गाजर उत्पादन करने के लिए योजनाओं के माध्यम से सब्सिडी देते हुए सहायता की गई है। गाजर के रखरखाव के लिए बनाए जा रहे प्लांट के लिए प्रधानमंत्री किसान सम्पदा योजना के तहत 40 प्रतिशत की सब्सिडी (लगभग 08 करोड़ रुपये) प्रदान की गई है। उन्होंने किसानों से अपील करते हुए कहा कि वह यहां आकर देखे की किस प्रकार से कम लागत में गाजर का उत्पादन करते हुए किसान द्वारा अपनी आय को बढ़ाया जा रहा है। इस मौके पर जिलाधिकारी चन्द्र प्रकाश सिंह, सीडीओ कुलदीप मीणा, विधायक लक्ष्मीराज सिंह सहित सम्बंधित अधिकारीगण उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें