बरेली में एआईएमआईएम नें किया विरोध प्रदर्शन

इमरान खान

बरेली। हाथरस की युवती के साथ हुए बलात्कार को लेकर सोशल मीडिया से लेकर विपक्ष तक सरकार के खिलाफ लोग सड़को पर है। इसी बीच सड़क पर प्रदर्शन कर आल इंडिया मजलिस -ए -इत्तेहादुल मुसलेमीन नें जिलाअधिकारी को संबोधित कर  राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा। इस बीच आल इंडिया मजलिस-ए -इत्तेहादुल मुसलीमीन के अध्यक्ष असलम एडवोकेट नें कहा कि जब से उत्तर प्रदेश में भाजपा सरकार बनी है।

तब से लेकर अब तक अपराधियों के हौसले बुलन्द है लूट,डकैटी,हत्या , बलात्कार की घटनाए तो आम हो गई है। उन्होंने कहा यूपी में कानून व्यवस्था हद से ज्यादा बिगड़ चुकी है सरकार अपराधिक घटनाओं को रोकने में असफल रही है। वही अब उत्तर प्रदेश में ना तो व्यापारी सुरक्षित है ना ही आम लोग एक ओर युवती के साथ बलात्कार हो जाता है और सरकार ख़ामोश है। वही महिलाओं के प्रति बलात्कार की घटनाए बेतहाशा बढ़ रही है। वही  सरकार की अपराध छिपाने की निति के कारण अपराधियों को हौसले बुलन्द है।  इस बीच ज्ञापन देने वालों में सरफराज अहमद, मोहम्मद इरफान अंसारी, मुख्तयार , गुड्डू अल्वी अन्ने सकलैनी अंसारी , मौलाना जाहिद अली शानू अल्वी , अजीम खान,मुजीब खा आदि मौजूद रहे