इस कंपनी ने प्लान में किया बदलाव, अब 149 के प्लान में  मिलेगा रोजाना 2 GB डाटा

नई दिल्लीः जियो के बाजार में आने के बाद सभी टेलिकॉम कंपनियों ने कॉलिंग और डाटा के प्लान में भारी कटौती की है। हाल ही में एयरटेल में अपने 149 के प्लान में बदलाव किया है। बदलाव के बाद अभी 149 रुपये में ग्राहक को दो जीबी डाटा मिलेगा। पहले इतने ही रुपये में एक जीबी डाटा मिलता है। ये प्लान 28 दिनों के लिए होगा। दो जीबी इंटरनेट डाटा की स्पीड 3जी, 4जी होगी। साथ ही इस प्लान के तहत यूजर को अनलिमिटेड कॉलिंग की सुविधा भी दी जा रही है। रोजाना 100 मेसेज भी फ्री में भेजे जा सकते हैं।

एयरटेल ने किया 149 के प्लान में बदलाव

इस प्लान के बारे में टेलिकॉम टॉक का कहना है कि एयरटेल का ये पैक फिलहाल सभी यूजर्स के लिए नहीं है। एयरटेल ने ये प्लान कुछ ही यूजर्स के लिए निकाला है। बता दें, इससे पहले एयरटेल ने 149 के प्लान में साल पिछले साल बदलवा किया था।

Image result for airtel

28 दिनों की मिलेगी वैलिडिटी

इस पैक के तहत यूजर्स को काफी फायदा मिलेगा। अगर जियो के पैक के साथ एयरटेल के पैक की तुलना की जाए तो जियो ग्राहकों को रोजाना 1.5 जीबी इंटरनेट की सुविधा दी जाती है। जियो और एयरटेल में 28 दिनों की वैलिडिटी दी जाती है।

Image result for mobile use girl

एयरपेट ने लॉन्च किए थे कई प्लान हाल ही में जियो को टक्कर देने के लिए एयरटेल ने भी कई प्लान लॉन्च किए। इन प्लान्स में एयरटेल की इंटरनेट स्पीड जियो के मुकाबले कहीं ज्यादा। जियो पर 64kbps की स्पीड मिलती थी तो वहीं, एयरटेल के सभी प्लान पर 128kbps की स्पीड मिलेगी। एयरटेल के 199 रुपये के प्लान के साथ रोजाना 1.4 जीबी इंटरनेट मिलेगा। रोजाना 300 मिनट, 1000 मिनट हर सप्ताह, 100 एसएमएस रोजाना और एयरटेल टीवी ऐप की सुविधा मिलेगी। इस प्लान की वैलिडिटी 28 दिन है। 219 रुपये के प्लान में सभी सुविधाएं 199 रुपये के प्लान वाली ही रहेंगी। वैलिडिटी बढ़ा दी गई है।

249 रुपये के प्लान में वैलिडिटी 28 दिनों की मिलेगी

रोजाना दो जीबी इंटरनेट मिलेगा। लोकल और एसटीडी कॉल फ्री, रोमिंग भी फ्री। रोजाना 100 लोकल-नेशनल एसएमएस मिलेंगे। 448 रुपये के प्लान में 82 दिनों के वैलिडिटी मिलेगी। सभी सुविधाएं 249 रुपये के प्लान वाली हैं बस रोजाना मिलने वाले इंटरनेट में बदलाव किया गया। इस प्लान के तहत 1.4 जीबी इंटरनेट मिलेगा। 499 रुपये के प्लान में सारी सुविधाएं 448 रुपये के प्लान वाली हैं, बस रोजाना मिलने वाले इंटरनेट में बदलाव किया गया है। इस प्लान के तहक रोजाना दो जीबी इंटरनेट दिया जाएगा। 509 रुपये के प्लान में भी सभी सुविधाएं 448 रुपये के प्लान वाली हैं बस इस प्लान में वैलिडिटी को 90 दिन किया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें