
भास्कर समाचार सेवा
- ब्रह्माकुमारी संस्था के संस्थापक ब्रहमा बाबा की 55वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप मे मनाई गयी’
मथुरा। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्वविद्यालय संस्था के संस्थापक ब्रहमा बाबा की 55वीं पुण्यतिथि विश्व शांति दिवस के रूप मे विविध आयोजनो के साथ मनाई गयी। इस अवसर पर योग और ब्रह्मा बाबा के जीवन के प्रेरणादायक प्रसंग और गीत,कविताओं का मंचन किया गया। सेवा केंद्र प्रभारी राजयोगिनी बीके कृष्णा दीदी ने मानवीय मूल्यों की कमी को सामाजिक पतन का मूल कारण बताते हुए कहा कि ब्रह्मा बाबा का जीवन मानवीय मूल्यों के उत्थान और विश्व शांति की स्थापना हेतु समर्पित रहा। उन्होंने कहा कि तप, त्याग, करुणा, दिव्यता तथा पवित्रता रूपी गुणों से सम्पन्न बन कर ब्रह्मा बाबा ने नारियों को मातृ शक्ति के रूप में स्थापित किया। उन्होंने अपने कर्मों से जीवन के उन आदर्शों को स्थापित किया, जो आज सभी के लिए अनुकरणीय है। इस अवसर पर मथुरा गायनांे सोसाइटी की सचिव डॉ. रश्मि गोयल ने अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किए और सभी को ब्रह्मा बाबा के ऊंचे आदर्शों पर चलने के लिए प्रेरित किया। इस आयोजन में कमल चावला, डॉ अजित सिंह, यस के मंडल, रनिता कटियार और हरी पांडा मुख्य रूप से उपस्थित रहे। मंच संचालन बीके मनोज भाई ने और धन्यवाद ज्ञापन इंडियन ऑयल में सीनियर मैनेजर आलोक भाई ने किया।