अखिलेश को लगा करारा झटका, इस कद्दावर महिला नेता ने छोड़ी पार्टी, थामा शिवपाल का दामन

लखनऊ . सपा को मजबूत करने में जुटे अखिलेश यादव को एक बार फिर करारा झटका लगा है। अखिलेश सरकार में राज्य मंत्री रहीं सपा की कद्दावर नेताओं में शुमार रीबू श्रीवास्तव ने आज समाजवादी पार्टी का दामन छोड़ समाजवादी सेक्युलर मोर्चा में शामिलि हो गईं। इतना ही नहीं इस नेता ने लोगों के सामने गाड़ी से सपा का झंड़ा उतारकर समाजवादी सेक्युलर मोर्चा का झंडा लगा लिया उन्होने साफ कहा कि अखिलेश यादव की टीम में महिलाओं का सम्मान नहीं है। इसलिए हम सपा को छोड़ अब से अपने नेता शिवपाल के साथ हैं।

सपा को बड़ा झटका, अखिलेश सरकार में राज्यमंत्री रही इस कद्दावर महिला नेता ने छोड़ी पार्टी, थामा सेक्युलर मोर्चा का दामन

बतादें कि सपा के लिए इस तरीके से बड़े नेताओं का पार्टी छोड़कर जाना किसी मुश्किल से कम नहीं है। इसके पहले ही सपा का प्रवक्ता रहीं पंखुड़ी पाठक ने भी इस्तीफा दे दिया था। इसके बाद रीबू श्रीवास्तव का छोड़ना सपा के लिए अच्छे संकेत नहीं है।

बतादें कि रीबू श्रीवास्तव बनारस में सपा की बड़ी नेता मानी जाती हैं। साथ ही शिवपाल के करीबीयों में गिनी जाती हैं। 2017 के चुनाव में भी जब शिवपाल सपा के प्रदेश अध्यक्ष थे तो कैंट विधानसभा सीट से शिवपाल ने रीबू को उम्मीदवार बना दिया था। लेकिन चार दिन के बाद ही रीबू श्रीवास्तव को पार्टी के दबाव में पर्चा वापस लेना पड़ गया था। तब से ही इस नेता के भीतर अखिलेश यादव को लेकर विरोधाभास के सुर मुखर हो रहे थे। आखिरकार सपा के लिए लगातार मुश्किल बन रहे शिवपाल यादव ने रीबू श्रीवास्तव श्रीवास्तव को आफर किया तो इन्होने सपा छोड़ सेक्युलर मोर्चा का दामन थाम ही लिया।

रीबू श्रीवास्तव के जाने से सपा को होगा बड़ा नुकसान

रीबू श्रीवास्तव की बात करें तो बनारस में वो सपा की बड़ी नेता मानीं जाती हैं। खासकर कायस्थ वोटरों में उनकी खासी पहचान है। ये रीबू श्रीवास्तव श्रीवास्तव का कद ही था की अखिलेश सरकार में उन्होने दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री भी बनाया गया था। मीडिया में भी वो लगातार सपा को बचाव करती देखी जाती थी। लेकिन अब वो सेक्युलर मोर्चे के साथ आ गई हैं। ऐसे में उनके साथ ही उनके बड़ी तादात में समर्थक सपा से दूरी बना सकते हैं।

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें