सड़क किनारे ठेले पर भुट्टा देख अचानक रुके अखिलेश, बोले- महंगा है 10 रुपए का भुट्टा, कहां से लाए हो

काफिला रुकने से हैरत में पड़े लोग

यूपी  के पूर्व मुख्यमंत्री और सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव का काफिला बीते शनिवार को सड़क किनारे ठेले पर भुट्टा देखकर अचानक रुक गया. अखिलेश यादव ने ठेले पर भुट्टा बेच रहे युवक से दाम पूछा तो मजाकिया अंदाज़ में चौंकते हुए कहा, ‘बहुत महंगा दे रहे हो यह पूरा मामला बाराबंकी का है. अखिलेश ने फिर 10 रुपए में भुट्टा खरीदकर खाया. दरअसल अखिलेश शनिवार को बाराबंकी के दौरे पर थे. उन्होंने यहां रानीगंज गांव में जहरीली शराब से मरने वाले लोगों के परिवारों से मुलाकात की.

बताते चले जब अखिलेश यादव का काफिला अचानक रुका तो वहा पर मजूद सभी लोग हैरान रह गए. दरअसल वह भुट्टा खाने की मंशा से वहां रुके थे.  सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस दौरान सड़क के किनारे भुट्टा बेच रहे व्यक्ति से सवाल किया की  यह भुट्टा कहां का है.  इसके जवाब में ठेले वाले ने कहा, साहब ये बहराइच का है.’

फिर अखिलेश ने कहा, ‘अच्छा है मगर कम मीठा है.  फिर पूचा ये कितने में बेच रहे हो?’ ठेले वाले ने कहा, साहब ‘दस रुपए का है. ’ इस पर अखिलेश ने तुरंत मजाकिया लहजे में जवाब देते हुए कहा, ‘बहुत महंगा दे रहे हो. ’ इसके बाद पूर्व सीएम ने शख्स से एक भुट्टा लिया और खुद उसपर नींबू लगाकर अपने वाहन में बैठकर भुट्टा खाने लगे. इसके बाद उनका काफिला आगे बढ़ गया.  वहां मौजूद वीडियो बना रहे एक शख्स ने अखिलेश से जब पूछा कि जो भुट्टा उन्होंने खरीदा है वो महंगा तो नहीं मिला. उन्होंने कहा, ‘नहीं…नहीं… दस रुपए का है. क्या महंगा दिया.’

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें