अयोध्या से जावरा पहुंचा अक्षत कलश, पूजन के बाद निकाली यात्रा श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से प्रसाद रूपी अक्षत कलश का जावरा में स्वागत

भास्कर समाचार सेवा

मांट : श्री राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा को लेकर गांव व घर अभियान को लेकर अयोध्या से पूजित अक्षत कलश शुक्रवार को गांव जावरा पहुंचा यहां पर गांव के लोगों ने मुख्य चौराहे पर स्वागत किया वहीं अजावरी माता मंदिर पर कलश का पूजन किया गयाबता दें कि श्रीराम जन्मभूमि अयोध्या से प्रसाद रूपी अक्षत कलश शुक्रवार को मांट तहसील के गांव जावरा पहुंचा। जहां से बड़ी संख्या में भक्तों की उपस्थिति में झांकी के रूप में कलश अजावरी माता मंदिर पहुंचा। आरएसएस और भाजपा कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में ढोल की थाप पर नाचते हुए श्रीराम के जयघोष के साथ कलश यात्रा अजावरी माता मंदिर से शुरू हुई। मुख्य मार्ग से होते हुए गांव की परिक्रमा करते हुए वापिस अजावरी माता मंदिर पहुंची। यहां पीले अक्षत (चावल) का पूजन किया गया। बता दें कि संयुक्त रूप से जावरा में पूजित अक्षत कलश का विधिवत पूजन किया गया गांव की सभी महिलाओं और पुरुषों ने पुष्प माला अर्पित कर अक्षत कलश का पूजन किया इस अवसर पर डी.पी चौधरी, नीरज कुमार, नरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू बोहरे प्रधान, मान सिंह ,देशराज सिंह, हरपाल सिंह ,ओ.पी चौधरी, ओमपाल , मौनू आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें