नई दिल्ली। मौसम विभाग के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में गहरे दबाव बनने के चलते चक्रवाती तूफान के रूप में बदल गया है। इस तूफान का नाम ‘फेंगल’ रखा गया है। ये तूफान 30 नवंबर को दोपहर के समय पुडुचेरी के पास भारी बारिश, तेज हवाओं से लेकर लैंडफॉल के भी आसार हैं। हवाओं की स्पीड 90 किमी प्रति घंटे तक रह सकती है। साथ ही सभी लोगों को घर पर ही रहने की सलाह दी है, स्कूल और कॉलेज को भी बंद कर दिया गया है।
मौसम विभाग के मुताबिक, चक्रवात ‘फेंगल’ के प्रभाव के चलते चेन्नई के मौसम में भी काफी बदलाव देखने मिल रहा है। वहीं, तटीय क्षेत्रों में उच्च ज्वार और बारिश के साथ मौसम में भारी बदलाव देखने मिल रहा है। साथ ही मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी कर दिया है। तमिलनाडु की सरकार ने भी अपनी पूरी मशीनरी को हाई अलर्ट पर रखा है। 30 नवंबर की दोपहर तक चक्रवाती तूफान के रूप में उत्तरी तमिलनाडु-पुडुचेरी तटों को पार कर लेगा।
कहां पर भारी बारिश का अलर्ट?
मौसम विभाग ने रेड अलर्ट जारी करते हुए कई जगहें भी बताई हैं, जहां भारी बारिश की संभावना है। जिसमें, चेंगलपट्टू, विल्लुपुरम, कुड्डालोर और पुडुचेरी की कई सारी जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी है। इसके अलावा, चेन्नई, तिरुवल्लूर, कांचीपुरम, अरियालुर, तंजावुर, तिरुवरुर, मयिलादुथुराई और नागापाट्टिनम, रानीपेट, तिरुवन्नामलाई,कल्लाकुरिची, पेरम्बलुर, तिरुचिरापल्ली, पुदुक्कोट्टई, शिवगंगा और रामनाथपुरम जिलों की कई सारी जगहों पर भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
चेन्नई एयरपोर्ट्स बंद
चक्रवात फेंगल के कारण चेन्नई एयरपोर्ट को आज दोपहर 12 बजे से लेकर 7 बजे तक बंद कर दिया गया है। साथ ही इन इलाकों में भारी बारिश भी हो रही है, जिसके चलते उड़ानें काफी ज्यादा प्रभावित हो रही हैं।
अन्य राज्यों में क्या है मौसम के हाल?
बंगाल की खाड़ी में चक्रवात ‘फेंगल’ का असर भुवनेश्वर के अलावा और भी कई सारे राज्यों में दिख रहा है। शुक्रवार की सुबह से ही कई जिलों में लगातार बारिश हो रही है। जिसमें, तमिल नाडु, केरल, पश्चिम बंगाल के अलावा कई अन्य राज्य शामिल हैं। वहीं, कुछ राज्यों में ठंड पड़ रही है, जिसमें, एमपी, यूपी, पंजाब, हरियाणा, बिहार, हिमाचल प्रदेश, राजस्थान, उत्तराखंड के अलावा दिल्ली के साथ कई अन्य राज्य शामिल हैं।