बैंकिंग धोखाधड़ी के मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है. भारत में पिछले एक साल से बैकिंग फ्रॉड के कई मामले सामने आये और इसका कारण है कि लोग इंटरनेट बैकिंग या यूपीआई पेमेंट में सावधानी नहीं बरत रहे हैं. अब ऐसे मामलों पर लगाम लगाने के लिए सरकारी बैंक से प्राइवेट हुए IDBI बैंक ने अपने ग्राहकों को सावधान करते हुए अलर्ट जारी किया है. बैंक का इस मामले में कहना है कि ग्राहकों को हमेशा इंटरनेट बैंकिंग करते वक्त कुछ खास बातों का ख्याल रखना चाहिए.
आपको जानकारी के लिए बता दे कि धोखाधड़ी करने वाले आपकी छोटी सी भूल का फायदा उठाकर आप लोगों के बैंक खातों को अपना निशाना बनाते है और अकाउंट को खाली कर देते है. आपको बता दें कि हाल में कई दूसरे बैंकों ने भी अपने खाताधारकों को सावधान करते हुए अलर्ट जारी किया है.आपको बता दें कि RBI (रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया) की ओर से जारी नए सर्कुलर में आईडीबीआई बैंक (IDBI Bank) की कैटेगिरी बदल दी है. अब वह सरकारी नहीं, ब्लकि प्राइवेट बैंक हो गया है. आपको बता दें कि आईडीबीआई बैंक में LIC (भारतीय जीवन बीमा निगम) का मालिकाना हक है. एलआईसी ने हाल में आईडीबीआई बैंक में नियंत्रक हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया था.
— IDBI BANK (@IDBI_Bank) May 6, 2019
बैंक ने ट्वीट कर ग्राहकों को अलर्ट जारी किया !
बैंक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ग्राहकों को अलर्ट करते हुए कहा है, गूगल, फेसबुक, याहू या फिर ट्विटर पर IDBI Bank / ATM/ Costumer Support Numbers लिखकर कभी भी सर्च नहीं करें. ऐसे में आपको गलत जानकारी मिलेगी. ऐसे में आपके साथ फ्रॉड हो सकता है. लिहाजा अपने पैसों को सेफ रखने के लिए भूलकर भी ये काम नहीं करें.
>> बैंक ने कहा है कि आपको जब भी कोई जानकारी चाहिए तो https://www.idbi.com पर लॉगिन करना होगा. यहां आपको सही और सटीक जानकारी मिलेगी. साथ ही बैंक ने अपने नंबर्स की लिस्ट भी जारी की है.
>> अगर किसी को IDBI बैंक का डेबिट कार्ड ब्लॉक करना है तो टोल फ्री नंबर: 1800-22-6999
>> नॉन टोल फ्री नंबर: +91-2267719100