
देश भर के नाई समाज के लोग हुए एकत्र
भास्कर समाचार सेवा
मिलक/रामपुर। शनिवार को पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत नगर के आर के पैलेस में ऑल इंडिया महापद्मनंद कम्युनिटी एजुकेटेड एसोसिएशन उत्तर प्रदेश के 24 वें दो दिवसीय राज्य अधिवेशन का शुभारंभ हुआ । अधिवेशन में नंद समाज के प्रदेश के लगभग सभी जिलों के प्रतिनिधि गण उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उत्तर प्रदेश के साथ अन्य राज्यों जैसे उत्तराखंड, मध्य प्रदेश, बिहार, दिल्ली, झारखंड, हरियाणा के प्रतिनिधियों ने भी भागीदारी की। कार्यक्रम का शुभारंभ राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी नंद ने पंचशील ध्वज फहरा कर किया । तत्पश्चात परम श्रद्धेय भंते जी द्वारा बुद्ध वंदना विसरण पाठ एवं पंचशील का वायन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष आर पी नंद,राष्ट्रीय महासचिव एवं प्रदेश प्रभारी अवध राज नंद, प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद, व आमंत्रित अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर तथागत बुद्ध, अर्हता पाली, प्रथम चक्रवर्ती सम्राट महापदम नंद, डॉक्टर भीमराव अंबेडकर, लोकमान्य भिखारी ठाकुर, बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जन नायक कर्पूरी ठाकुर के चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। उद्घाटन सत्र के मुख्य अतिथि लोक सेवा आयोग बिहार के पूर्व सदस्य डॉक्टर शिव जतन ठाकुर रहे । कार्यक्रम में बोलते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कहा कि आईएमसीईए का गठन 1994 में किया गया था तब से आज तक संगठन द्वारा निरंतर समाज में महत्वाकांक्षा जगाने, सामाजिक आर्थिक सांस्कृतिक वैज्ञानिक जड़ों को पुनर्जीवित कर मजबूत करने, योग्य एवं सही नेतृत्व का विकास करने की भावना पैदा करने, जन संस्कृति के निर्माण की दिशा में महापदम नंद, कबीर और भिखारी ठाकुर के सांस्कृतिक मूल्यों की स्थापना एवं उसके विकास के लिए जन जागरण अभियान चलाया जा रहा है । चल रहे दो दिवसीय अधिवेशन में अधिवेशन के दूसरे दिन रविवार को प्रतिभा सम्मान समारोह तथा महिला सशक्तिकरण एवं विद्यार्थियों के उत्थान हेतु विभिन्न सत्रों का संचालन किया जाएगा तथा रविवार शाम को अधिवेशन का विधिवत समापन किया जाएगा । शनिवार को प्रथम सत्र के मंचासीन अतिथियों में प्रदेश अध्यक्ष अशोक कुमार नंद, राष्ट्रीय अध्यक्ष आईपी नंद, राष्ट्रीय महासचिव अवध राज नंद, राष्ट्रीय महासचिव बलराम सेन, उत्तराखंड प्रदेश अध्यक्ष मदन कुमार सेन, दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष देवी सिंह जरोडिया, बिहार प्रदेश अध्यक्ष कृष्ण मुरारी ठाकुर, पूर्व दर्जा मंत्री दयाराम सेन, परमानंद श्रीवास्तव, रामअवतार श्रीवास्तव, रविशंकर श्रीवास्तव, सतीश कुमार, रघुनाथ प्रसाद नंद, दीपक ठाकुर, बीडी नंद,ब्रजेश श्रीवास्तव,सतेंद्र श्रीवास्तव, आदि हजारों कार्यकर्ता उपस्थित रहे ।