ऑल इंडिया विवेक पांडेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट 9 जून से

भास्कर समाचार सेवा
मेरठ। 11वें ऑल इण्डिया विवेक पाण्डेय मैमोरियल क्रिकेट टूर्नामेन्ट का आयोजन 9 जून से होगा। टूर्नामेंट को 3 वर्गों में सब जूनियर जूनियर व कार्पोरेट क्रिकेट के रूप में आयोजन किया जा रहा है।
टूर्नामेंट के चेयरमैन भानु प्रताप सिंह ने बताया, आईपीएल की तर्ज पर होने वाले इस टूर्नामेंट में तीन वर्गों में 8 साल से 13 साल, 14 साल से 19 साल व जिले की कारपोरेट टीमें भाग लेगी। अध्यक्ष स्व. विवेक पाण्डय के पिता डॉ. केबी पाण्डेय ने बताया कि विवेक पाण्डेय खुद एक अच्छे क्रिकेट खिलाड़ी थे, मेरठ में अच्छी क्रिकेट खेल चुके थे। उनको याद करने के लिए हर साल उनके नाम से टूर्नामेंट का आयोजन किया जाता है।उपाध्यक्ष रजनीश कौशल ने बताया कि मेरठ क्रिकेट में कारपोरेट को बढ़ावा देने के उद्देश्य से उनकी टीमें भी इस टूर्नामेंट में भाग लेंगी। आयोजक सचिव अतहर अली ने बताया कि हर मैच में मैन ऑफ दी मैच, बेस्ट बॉलर, गेम चेंजर के साथ-साथ मैन ऑफ दी सिरीज, बैस्ट बैट्समैन ऑफ दी टूर्नामेंट, बैस्ट बॉलर ऑफ दी टूर्नामेंट, विजेता व उपविजेता को ट्राफियों के साथ-साथ प्रमाण पत्र भी दिए जायेंगे। प्रेसवार्ता में सुशील त्यागी, अहमद उल्ला, पंकज भारद्वाज, अतुलेश शास्त्री आदि लोग मौजूद थे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें