
भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर । नगर पालिका के वार्ड नंबर 3 नया नूरगंज कालोनी निवासी मोहम्मद अजहर ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार पर भेदभाव का आरोप लगाते हुए जिलाधिकारी और मुख्यमंत्री से शिकायत की। शिकायत में लिखा कि नगर पालिका परिषद द्वारा घर-घर से कूड़ा उठाने के लिए गाड़ी लगाई गई है। लेकिन नगर के वार्ड नंबर 3 नया नूरगंज में परिषद द्वारा कूड़ा उठाने के लिए कोई भी गाड़ी नहीं भेजी जाती है। जिसकी लिखित शिकायत कई बार नगर पालिका को दी गई है उसके बावजूद भी उस पर कोई कार्रवाई नहीं की गई। शिकायत में कहा कि नगर पालिका परिषद में कूड़ा इकट्ठा करने वाली गाड़ी खड़ी रहती है परंतु उसके बावजूद भी उनको वार्ड में नहीं भेजा जाता। उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार पर हिंदू मुस्लिम जाति में भेदभाव करने का आरोप भी लगाया। तथा अधिशासी अधिकारी मुस्लिम वार्डों में भेदभाव करते हुए कूड़ा उठाने की गाड़ी को नहीं भेजते हैं और उनके खिलाफ कार्रवाई करने की भी मांग की। अधिशासी अधिकारी अभिषेक कुमार का कहना कि कि यह आरोप निराधार है पक्षपात नहीं किया जाता है । नगरपालिका के सभी वार्डों में कूड़ा उठाने वाली गाड़ी को भेजा जाता है कुछ वार्ड मे तो हिंदू और मुस्लिम दोनों ही परिवार रहते हैं जिसमें कोई भी भेदभाव नहीं होता है।