पात्र व्यक्तियों को कांशीराम आवास योजना के खाली आवासों का किया आंवटन


– जिलाधिकारी ने वितरित किये आवासों के आवंटन स्वीकृत पत्र
मैनपुरी –  जिलाधिकारी महेंद्र बहादुर सिंह ने कांशीराम आवास योजना आजाद नगर, नगला कीरत फेज प्रथम, द्वितीय में रिक्त आवासों के आवंटन स्वीकृत पत्र पात्रों को वितरित करते हुए कहा कि शासन की मंशा के अनुसार सभी पात्र व्यक्तियों के पास अपना पक्का मकान हो ताकि उन्हें भी सम्मान से जीने का हक मिले, इसी के तहत पूर्व में आवंटित आवासों में आवटिंयों द्वारा किराएदार रखे हुए थे, कुछ के द्वारा अनाधिकृत कब्जा किया हुआ था।

ऐसे समस्त आवासों की जांच कराकर अपात्रों का आवंटन निरस्त कर नये पात्रों का चयन की कार्यवाही की गई। जिसके तहत आज 238 पात्रों को आवास आवंटन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित आवास के पात्र लाभार्थियों से कहा कि आप द्वारा जो धनराशि भवन किराए के रूप में दी जाती थी अब उससे निजात मिलेगी साथ ही आपके पास जीवन भर अपना पक्का मकान होगा। उन्होंने कहा कि भवन किराए से बचने वाली धनराशि को अपने बच्चों की शिक्षा पर व्यय करें, उन्हें बेहतर शिक्षा दें, उनके सेहत का ख्याल रखें, समय≤ पर लगने वाले सभी टीके अपने बच्चों को लगवाएं ताकि उन्हें जानलेवा बीमारियों से बचाया जा सके और उनकी प्रतिरोधक क्षमता में बढ़ोत्तरी हो सके।


    डीएम ने लाभार्थियों से कहा कि आवंटित किए गए आवासों पर परियोजना अधिकारी नगरीय विकास अभिकरण से भौतिक कब्जा प्राप्त कर आवंटित आवास में निवास करंे। उन्होने कहा कि विभिन्न योजनाओं के तहत निर्मित आवासों को पात्रों को आवंटित किया गया है, ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत पात्रों को योजना का लाभ देकर पक्के मकान उपलब्ध कराये गये हैं,  जो लोग प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ पाने से वंचित थे और वास्तविक रूप से पात्र थे, उन्हे मुख्यमंत्री आवास योजना में लाभान्वित कराया गया है यदि फिर भी कोई पात्र व्यक्ति शेष बचा हो तो सम्बन्धित खंड विकास अधिकारी से सम्पर्क कर पात्रता सूची में अपना नाम दिखवा लें यदि किसी अपात्र को आवास योजना का लाभ मिला हो तो संज्ञान में लायें उसका आवंटन निरस्त कर पात्र को आवास आवंटित किया जायेगा।  


      उन्होने कलेक्ट्रेट सभागार में काशीराम शहरी गरीब आवास योजना में बवली, भंवर सिंह, किशन, रीता शर्मा, मंन्जू देवी, नैना कुमारी, संध्या, सावित्री, शशि, रंजीता, रज्जोदेवी, पुष्पा, साहीन, शिवानी आदि को आवास आवंटन पत्र प्रदान किए। इस अवसर पर परियोजना अधिकारी डूडा आर.के.सिंह आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक