देश की आंतरिक सुरक्षा के साथ बढ़ रही धर्म परिवर्तन जैसी घटनाओं के प्रति कार्यकर्ता रहे सर्तक-  धर्मेंद्र 

भास्कर समाचार सेवा

वृंदावन  ।  रुक्मणी विहार स्थित तेजराम धर्मपाल धर्मशाला में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के विभिन्न संगठन हिंदू जागरण मंच बृज प्रांत के प्रांतीय बैठक एकदिवसीय वृंदावन ने रही  जिसमें सभी जिला के  संयोजक  सह संयोजक की कार्ययोजना बैठक रही । हिंदू जागरण मंच के ब्रिज क्रांति जिलों के अध्यक्ष एवं संयोजक सहसंयोजक को संबोधित करते हुए संघ के सह  प्रांत प्रचारक ब्रज प्रांत धर्मेंद्र ने कहा अन्य जनपदो से आये  हुए।  जिलाध्यक्ष व सयोंजक सह संयोजक उनके द्वारा किए गए कार्यों की समीक्षा की व उनके द्वारा बताया गया कि आप सभी एक उद्देश्य लेकर काम करें तभी सफल होंगे ।  उन्होंने कहा कि समाज में बहुत संकट है यह  बढ़ती हुई जनसंख्या का असंतुलन देश मे अपराध गरीबी हिंसा और हिंदुओं के प्रति वैमनस्य बडा रहा है लैड जिहाद, लव जिहाद, धर्म स्थलो पर आक्रमण, यह सब तरह के खतरे लगातार बढा रहे है । एक बौद्धिक युद्ध भी चल रहा है ।   देश मे रहने वाला प्रत्येक व्यक्ती हिन्दू है ।वर्तमान मुस्लिम पीढी के पिछली चार या पाॅच पीढी का इतिहास खगालेगे तो वह हिन्दू ही निकलेगा । कहा कि वर्तमान मे विश्व मे हिन्दू विरोधी ताकते सिर उठा रही है । जेहादी कार्य बढा रहा है उससे समाज को बचाना है । आरएसएस  के विभिन्न संगढन है जैसे हिन्दू जागरण मंच ,विश्व हिन्दू परिषद ,बजरंग दल  दुर्गावाहिनी,आदि इन सब संगढन के कार्य अलग – अलग है लेकिन सबका उदेश्य हिन्दू समाज का विकास हो । उन्होने कहा कि मातृशक्ति को अपने स्वाभिमान को बचाने के लिये भी जागरूक रहने की आवश्यकता है । हिन्दू जागरण मंच के कार्यकर्ता अपने आसपास होने वाली घटनाओ के प्रति सतर्क रहकर प्रशासन से इसकी शिकायतो को यदि उनके आसपास इस प्रकार की कोई घटना घटित होती है  तो उसके प्रति आवेश मे ना आकर पुलिस प्रशासन से शिकायत करे । संगठन मंत्री उमाकांत ने कहा  सनातन धर्म के खिलाफ हो रहे संडयंत्रों से समाज को बचाने के लिए हिंदू जागरण मंच जरूरी  हिंदू संगठन प्रेम  के खिलाफ नहीं है लेकिन प्रेम के नाम पर बहला-फुसलाकर जबरदस्ती कर दवाब  बनाकर लड़कियों का धर्म परिवर्तन करा उनका शोषण करने वालों के खिलाफ है हिन्दू समाज को अपमानित करने के लिए लव जिहाद का षडयंत्र रचा जा रहा है । हिंदू जागरण मंच का मुख्य उद्देश हिंदू समाज के सुरक्षा की गारंटी तथा सक्रिय स्वाभिमानी एवं बलशाली  समाज को खडा  करना ह है प्रांत संयोजक जोगपाल ने कहा –  सनातन धर्म और उसे मानने वाले लोगो के खिलाफ अनेक ताकते षड्यंत्र रचने मे लगी है इसलिए आज के समय मे हिन्दू जागरण मंच का काम और महत्वपूर्ण हो जाता है । ताकि षड्यंत्रो से आनी वाली पीढी को सावधान कर सुरक्षित रखा जा सके । जिलाध्यक्ष   रोहताश राघव ने कहा  नही चाहिए हिंदुओं को ऐसी धर्मनिरपेक्ष जो हिंदुओ की आस्था से खिलवाड कर व हिन्दुओ का खुन बहाकर फलती फूलती है आज इसी वजह से जागरूक हिन्दू इस धर्म निरपेक्षता की आड़ मे छुपे हिन्दू विरोधियो को पहचान कर अपनी मातृशक्ती भारत से इनकी सोच का नाम निशान मिटाकर इस देश को धर्म निर्पेक्षता  द्वारा दिए गये इन जख्मो से मुक्त करने के लिगये हिन्दु जागरण मंच कदम उठाने पर मजबूर है । बैठक से पूर्व भारत माता व छत्रपति शिवाजी महाराज के चित्रपट पर दीप प्रज्वलित कर व एकल गीत के साथ बैठक आरम्भ की  इस अवसर पर   जिलाध्यक्ष हिंदू जागरण मंच रोहताश सिंह राघव, जिला सह संयोजक हिंदू जागरण मंच दीपांजली शर्मा,, जिला उपाध्यक्ष नेतराम चौधरी, युवा प्रमुख भानु भारद्वाज प्रांत सह संयोजक अतुल जी,, कृष्ण गोपाल जी, नितेश जी ,, मिडिया प्रभारी  विजय राघव व गिर्राजशर्मा , शुशान्त सिंह एवं मात्रशक्ति बहन उपस्थित रही मंच का संचालन प्रतिपाल प्रांत विधि प्रमुख जी ने  किया । 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें