
खुली बैठक में दो लोगों ने किया नामांकन एक कैंसिल
मुकेश शर्मा
सिकंदराबाद। तहसील
क्षेत्र के गांव रिटौली में बुधवार को राशन डीलर के लिए
खुली बैठक में चुनाव कराया गया जिसमें दो नामंकन किये गए।जिसमें से एक का नामंकन डाक्यूमेंट्स में कमी होने के कारण रद हो गया और अमन यादव को निर्विरोध राशन डीलर चुन लिया गया ।
चुनाव अधिकारी एडीओ पंचायत सुरेंद्र भाटी ने बताया कि राशन डीलर के चुनाव में दो लोगों अमन यादव स्वर्गीय दयाचंद सिंह यादव व आजाद उर्फ पप्पू ने नामांकन किया।लेकिन आजाद पप्पू के डाक्यूमेंट्स पूरे ना होने के कारण उनका नामांकन रद्द कर दिया गयाऔर अमन को निर्विरोध राशन डीलर घोषित कर दिया गया।अमन यादव को ग्रामीणों ने शुभकामनाएं दी।