
नोएडा फिल्म सिटी को जेवर एयरपोर्ट से जोड़ने वाली पीआरटी टैक्सी परिचालन का रास्ता हुआ साफ”
संजय शर्मा
भास्कर समाचार सेवा
नोएडा। दुनियां की चौथी और सबसे बड़ी पीआरटी टैक्सी का नोएडा फिल्म सिटी और जेवर एयरपोर्ट के बीच परिचालन का रास्ता अब साफ हो गया है। उत्तर प्रदेश शासन से मंजूरी मिल जाने के बाद अब जल्द ही इसके निर्माण के लिए एक सप्ताह के अंदर ही वैश्विक निविदा जारी की जायेगी। उम्मीद है कि इसी वर्ष इसका निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा, जिसे वर्ष 2026 तक पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। यमुना एक्सप्रेस वे औद्योगिक विकास प्राधिकरण के मुख्य कार्यपालक अधिकारी अरूण वीर सिंह के मुताबिक इस पीआरटी टैक्सी का रुट कुल 14.6 किमी लम्बा होगा जो दुनिया भर में सबसे बड़ा पीआरटी टैक्सी ट्रैक होगा। अभी तक दुनिया के सिर्फ तीन देशों में इस प्रकार की टैक्सी का परिचालन किया जाता है जिनमें लंदन, आबूधाबी और दक्षिण कोरिया शामिल हैं भारत चौथा ऐसा देश बनेगा जिसमें इस टैक्सी परिचालन होगा। जो अपने आप में अद्भुत और अदुतीय होगा। यहां के स्थानीय निवासियों को इसका विशेष लाभ होगा।

पीआरटी टैक्सी परिचालन की विशेषताएं
यह टैक्सी एलीवेटेड ट्रेक पर चलेगी जिसका परिचालन बिना ड्राइवर के आटोमेटिक जीपीएस पद्धति पर आधारित होगा। जेवर एयरपोर्ट और सैक्टर 21 फिल्म सिटी के बीच कुछ 12 स्टेशन होंगे जो क्षेत्र के औद्योगिक और रिहायशी दोनों क्षेत्रों को जोड़ने का काम करेंगे। जिनमें एयरपोर्ट, 60 मीटर, 74 मीटर, सैक्टर 29, 33, में और 2-2 स्टेशन सैक्टर 28 और 29 में होंगे। एक किमी जाने पर यात्रियों को मात्र 10 रुपए खर्च करने होंगे। एक टैक्सी में कुल 6 यात्रियों के बैठने की जगह होगी। यात्री को जहां जाना है वो उसी स्टेशन का बटन दबा देगा। एक तरह से यह मोनो रेल की तरह काम करने वाली टैक्सी होगी। इससे यहां रहने कामकाज करने वाले और जेवर भी तक सफर करने वाले दैनिक यात्रियों को विशेष लाभ होगा। देश में यह अपने तरह की पहली और खास टैक्सी होगी।