ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मनाई गयी अम्बेडकर जयंती

भास्कर समाचार सेवा

बकेवर/इटावा। आधुनिक भारत के संविधान निर्माता डॉ. भीमराव अंबेडकर की 132 वीं जयंती लखना बकेवर नगरीय क्षेत्र के साथ साथ ग्रामीण क्षेत्र में उत्साह पूर्वक मनाई गयी। बकेवर कस्बे में इस मौके पर शोभायात्रा निकाली गयी। जिसका शुभारंभ प्रोफेसर एमपी सिंह ने अंबेडकर व महात्मा बुद्ध के चित्र पर माल्यार्पण कर किया।
डां. भीमराव अम्बेडकर सेवा समिति बकेवर के द्वारा शुक्रवार को कस्बा के हाइवे से ङाॅं भीम राव आम्बेङकर 132 वीं जयंती के उपलक्ष्य पर शोभायात्रा शुरु की गईं इस दौरान कस्बा में जय भीम और जय भारत के जयघोष से कस्बा गुजायमान रहा। नीले झंङों और पंचशील के साथ औरैया रोड़ अम्बेडकर पार्क में पूर्व चैयरमैन विनोद कुमार दोहरे के नेतृत्व में बाबा साहब की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित कर शोभायात्रा में कस्बा के बाजार में जगह जगह यात्रा पर पुष्प बर्षा की गयी। बाइक रैली होते हुए आदर्श नगर नगला बनी स्थित ङाॅ आम्बेङकर पार्क में संपन्न हुई। शोभायात्रा के दौरान विधानसभा भरथना विधायक राघवेन्द्र गौतम, पूर्व चेयरमैन विनोद दोहरे, ङाॅं. संजय दीक्षित, जानवेद, कमलेश चन्द्र, बृजेश पूर्व प्रधान, बल्ले खां,टीपू अम्बेडकर, कल्लू , मधुर, शिवा, शुक्रत शरन,प्रवीन दिवाकर, सुनील कठेरिया, सतीश पोरवाल, संजीव, रतन कठेरिया,पवन,सतीश वर्माआदि के अलावा भारी संख्या मे महिलाएँ मौजूद रही इसी प्रकार कस्बे के अंबेडकर पार्क के अलावा लखना व्यास पुरा, नगरिया, बिजौली, पचपेड़ा, भीमनगर आदि गांवों के अंबेडकर पार्कों में कार्यक्रम आयोजित कर भीमराव अम्बेडकर को याद किया गया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें