अंबेडकर पार्क और एकता पार्क का होगा सौंदर्य करण बनाए जायेंगे ओपन जिम – अभिषेक कुमार


भास्कर समाचार सेवा मुरादनगर। यदि सब कुछ ठीक रहा तो नगरवासी जल्द ही नगर में ओपन जिम में व्यायाम कर शरीर को स्वस्थ रख सकेंगे। तथा अंबेडकर पार्क व एकता पार्क के सौंदर्यीकरण का लुत्फ उठा सकेंगे। नगरपालिका के अधिशासी अभियंता अभिषेक कुमार ने बताया कि दिल्ली मेरठ रोड स्थित अंबेडकर पार्क व नगर स्थित एकता पार्क का सौंदर्य करण कराया जायेगा। उसमें बच्चों के खेलने के लिए झूले ओपन जिम शौचालय आदि का निर्माण कराया जाएगा। जिससे नगर वासियों को सुबह और शाम के समय घूमने और शारीरिक व्यायाम करने का मौका मिलेगा। अभिषेक कुमार ने बताया कि गंग नहर पर नगर पालिका द्वारा जो कूड़ा एकत्रित किया जा रहा है उस कूड़े का ठेका कबाड़ी को दे दिया गया है। उसको कबाड़े से भी नगर पालिका को करीब 15 हजार रुपए माह की आमदनी होगी। उन्होंने बताया कि रावली रोड़ स्थित गौशाला से निकलने वाले गोबर को 1 लाख 50 हजार में बेच दिया है। उन्होंने बताया कि घर घर से कूड़ा उठाने के लिए तीस रिक्शा ख़रीद गई हैं। जिनको 18 वार्ड में लगाया गया है। सफाई व्यवस्था को सुधारने के लिए कचरा फैलाने वालों पर यूजर चार्ज भी लिए जाने की व्यवस्था कराई जा रही है। साफ सफाई अभियान पर नगर पालिका जल्द ही एक और मुहिम चलाने जाएगी तथा मुरादनगर का नाम सफाई व्यवस्था में नंबर वन पर बनाया जाएगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें