अमेठी: दो कोरोना संदिग्ध मिलने से मचा हड़कम्प, अस्पताल में किया गया क्वारेंटाइन

अमेठी,  । उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में शनिवार को पहली बार दो कोरोना संदिग्ध मरीज मिलने से हड़कंप मच गया है। सूचना मिलते ही प्रशासन ने दोनों को जिला अस्पताल पहुंचवाया। यहां से ब्लड सैंपल जांच में भेजकर दोनों को क्वारेंटाइन किया गया है।

जानकारी के अनुसार पूरा मामला जिले के गौरीगंज तहसील अन्तर्गत जामो थाना क्षेत्र के बरेहटी गांव का है। इस गांव में कोरोना के दो संग्धिद मरीज मिलने से क्षेत्र में एक अफरा तफरी मच गई। लोगों गुप्त रूप से प्रशासन को सूचना दिया। सूचना पर प्रशासनिक अमला और स्वास्थ्य टीम के अधिकारी और कर्मचारी मौके पर पहुंचे। मौके से दोनों संदिग्ध मरीजों को अस्पताल भेजा गया, जहां उनका ब्लड सैंपल लेकर लखनऊ भेजा गया।

उधर प्रशासन की ओर से गांव में मुनादी की गई है कि गांव वालों आपके गांव में सुनील और रामऔसार दोनों कोरोना के संदिग्ध मिले हैं जिला अस्पताल गए हैं। जिनकी आज ब्लड की सैंपलिंग की गई है, इनकी रिपोर्ट कल आएगी। इसके बाद ही कुछ निश्चित हो पाएगा। तब तक कोई गांव वाला अपने घरों से बाहर नहीं निकलेगा, किसी से मिले-जुलेगा नहीं। उनके परिवार के लोग भी अपने घरों में आइसोलेट रहे। घरों में अलग अलग कमरो में रहेगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन