अमेठी लॉकडाउन: ट्रैफिक सिपाही ने लगाया आरोप, पुलिस कर्मियों ने तोड़ा हाथ

अमेठी । जनपद में ट्रैफिक सिपाही ने पुलिस कर्मियों को पीटने और हाथ तोड़ने का आरोप लगाया है। शुक्रवार को जब सिपाही का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ तो पुलिस अधिकारियों ने कार्रवाई की बात कही है।

पीड़ित सिपाही विनोद कुमार राव ने बताया कि वो इस समय गौरीगंज मुख्यालय पर ट्रैफिक सिपाही के रुप में ड्यूटी कर रहा है। कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव में 21 दिन के लॉकडाउन में गत 25 मार्च को ड्यूटी से लौटने के बाद वह पुलिस लाइन में अपने कमरे पर पहुंचा।

आरोप है कि जब वह खाना लेने के लिए निकला तो थाना प्रभारी अमेठी ने उसे रोककर पूछताछ की। जब उसने खुद को ट्रैफिक सिपाही बताया और कहा कि वह पुलिस कैंटिन से खाना लेकर वापस लाइन जा रहा है। इस पर इंस्पेक्टर ने लॉकडाउन का हवाला देकर डांट दिया। इसके बाद इंस्पेक्टर के कहने पर दारोगा और सिपाहियों ने बेरहमी से पीटा। पिटाई से सिपाही का हाथ टूट गया। शरीर पर गंभीर चोटें आई हैं।

पीड़ित सिपाही ने बताया कि उसने पूरे मामले की शिकायत सीओ अमेठी और एसपी से फोन पर किया है। वही, सीओ अमेठी पीयूष कांत ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है। सिपाही का मेडिकल कराया गया है। मामले की जांच की जा रही है जांच रिपोर्ट के बाद आगे की कार्रवाई अमल में लायी जायेगी।