अमेठी : न उठी ताजिये न निकला जुलूस, सादगी से मनाया गया मुहर्रम

वीकेंड लॉक डाउन के दूसरे दिन भी बाजारों व सड़कों पर सन्नाटा*

*अमेठी (शीतला प्रसाद मिश्र)। जिले में वीकेंड लॉक डाउन का दूसरा दिन औऱ मुहर्रम का पर्व लोगों की समझदारी की मिसाल बन गया। सड़कों पर पसरा हुआ सन्नाटा यह बताने के लिए काफ़ी था कि अमेठी के लोग कोरोना के साथ लड़ाई में प्रशासन के पूरी तरह सहयोग में खड़े हैं। इसी बीच गणेश उत्सव व मुहर्रम का पर्व भी सादगी से निपटा कर  हिन्दू मुसलमान दोनों समुदायों ने यह बता दिया कि हम सरकार के हर निर्देश के पालन करने में कोई कोताही नहीं करेंगे।

त्योहारों की शुरूआत के एक सप्ताह पहले से ही जहाँ पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह औऱ जिलाधिकारी अरुण कुमार ने पूरी तरह जागरूकता अभियान चलाया औऱ धर्म गुरुओं साथ बैठक की वहीं सभी उपजिलाधिकारियों व क्षेत्राधिकारियों ने जिले के सभी थानों में पीस कमेटी की मीटिंग कर लोगों से बिना भीड़ भाड़, सोशल डिस्टनसिंग के साथ अपने घरों में त्योहार मनाने के लिए कहा।

इतना ही नहीं नवागत पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर इस बार अल्पसंख्यक बाहुल्य गांवों में भी बैठक कर सार्वजनिक रूप से ताजिये न रखने, जुलूस न निकालने व इकट्ठा हो मातम न मनाने के लिए भी मना किया गया। प्रशासन की अपील व बैठकें रंग लाई औऱ यह पर्व भी जिले में सफलता व कुशलता से निपट गये।

इस बार घण्टी घुघरू के साथ मातमी आवाज करते पायकों के झुंड भी नही दिखे। रविवार को सुबह से ही डीएम व एसपी क्षेत्र के कस्बों और बाज़ारों का दौरा कर स्वयं निगरानी में लगे रहे तो पूरी प्रशासनिक औऱ पुलिस अधिकारियों तथा कर्मचारियों की फौज सतत सतर्क देखी गई।  परिणामस्वरूप सड़कों पर सन्नाटा छाया रहा औऱ घरों तक ही सीमित रहा मुहर्रम।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक