अमित प्रजापति हत्याकांड : पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार कर भेजा जेल

अहरौरा, मिर्जापुर। अमित प्रजापति हत्याकांड में पुलिस द्वारा दो अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया तथा उनकी निशानदेही पर आलाकत्ल भी बरामद किया गया। बीते बुधवार को थाना अहरौरा पर मृतक के पिता वादी होरीलाल प्रजापति पुत्र स्व0 कुम्हे प्रजापति निवासी अधवार थाना अहरौरा द्वारा नामजद अभियुक्तों के विरूद्ध अपने (वादी के) पुत्र अमित कुमार की हत्या करने कर देने के सम्बन्ध में तहरीर दी गई थी। जिसके आधार पर थाना अहरौरा पर मु0अ0सं0-100/2022 धारा 302, 504, 506 भादवि पंजीकृत किया गया था। थाना अहरौरा पर पंजीकृत उक्त अभियोग में सुरागरसी पतारसी, विवेचना एवं वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में दिन गुरुवार को थानाध्यक्ष अहरौरा संजय कुमार सिंह मय टीम एसआई श्यामलाल, हे0का0 सचिन मौर्या, हे0का0 अनूप सिंह, का0 अखिलेश कुमार, म0का0 सुमन मौर्या द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर ग्राम लालपुर नहर पुलिया के पास से दो अभियुक्तों संजीव कुमार उर्फ गोलू पुत्र श्रवण कुमार उर्फ सरीमन निवासी अधवार थाना अहरौरा जनपद मीरजापुर, दूसरा बालअपचारी को पकड़ा गया।

जिन्होने पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया कि अमित कुमार (मृतक) की बहन से अभियुक्त संजीव उर्फ गोलू का प्रेम सम्बन्ध था, अभियुक्त संजीव उपरोक्त अमित की बहन को मोबाइल फोन दिया था, जिसे अमित कुमार (मृतक) देते हुए देख लिया था। इसलिए अभियुक्त संजीव उर्फ गोलू अपने दोस्त के साथ मिलकर योजना बनाकर अमित कुमार की हत्या कर दी। अभियुक्त की निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त आलाकत्ल रम्मा तथा मृतक का मोबाइल फोन भी बरामद किया गया।

उसी दौरान पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा उक्त गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को 5000 रुपये पुरस्कार से पुरस्कृत करने की घोषणा की गई।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें