डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी अमिताभ-आयुष्‍मान की ‘गुलाबो सिताबो’, 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा प्रीमियर

कोरोना वायरस महामारी की वजह से फिल्म इंडस्ट्री के सभी काम प्रभावित हुए है। इस महामारी के वजह से कई फिल्मों की रिलीज कैंसिल कर दी गई है या उसको आगे बढ़ा दिया गया है। वहीं कई निर्माता फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने वाले हैं। अब अमिताभ बच्‍चन और आयुष्‍मान खुराना की फिल्‍म ‘गुलाबो सिताबो’ डिजिटल प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। न‍िर्देशक शूजित सरकार की फिल्‍म ‘गुलाबो सिताबो’ अब अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी। इस फिल्‍म का प्रीमियर अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून को होगा। इसकी जानकारी फिल्म एंड ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर दी। तरण आदर्श ने ट्वीट किया-‘आधिकारिक तौर पर, अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना अभिनीत ‘गुलाबो सिताबो’ अमेजन प्राइम वीडियो पर 12 जून, 2020 को विश्व स्तर पर प्रीमियर होगा। फिल्म के न‍िर्देशक शूजित सरकार है और इस फिल्म को रॉनी लाहिड़ी और शील कुमार ने प्रोड्यूस किया है।’

वहीं अमिताभ बच्‍चन और आयुष्‍मान खुराना ने सोशल मीडिया पर अपने फैंस को फिल्म के रिलीज की जानकारी दी है। अमिताभ बच्‍चन ने फिल्म का पोस्टर शेयर कर लिखा-‘एक इज्जतदार जनाब और उसके अनोखे किरदार की कहानी। ‘गुलाबो सिताबो’ का प्रीमियर 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा।’

https://www.instagram.com/p/CAJzrcEABYF/?utm_source=ig_embed

वहीं अभिनेता आयुष्‍मान खुराना ने फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ का पोस्टर शेयर कर लिखा-‘एडवांस में आपको बुक कर रहे हैं! ‘गुलाबो सिताबो’ का प्रीमियर 12 जून को अमेजन प्राइम वीडियो पर होगा। आ जाना फिर, फर्स्ट डे, फर्स्ट स्ट्रीम करने।’

पहले यह फिल्म 17 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी। फिल्म की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है। इस फिल्म में आयुष्मान खुराना पहली बार अमिताभ बच्चन के साथ नजर आएंगे। फिल्म ‘गुलाबो सिताबो’ की शूटिंग लखनऊ में हुई है। फिल्म की कहानी मकान मालिक और किराएदार के बीच चलने वाले खींचतान पर आधारित है। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन एक खानदानी नवाब बने हैं, जिनकी हवेली में आयुष्मान किराएदार के रूप में रहने आते हैं। फिल्म की कहानी स्थानीय हास्य से भरी है, जिसमें आम आदमी के दिन-प्रतिदिन के संघर्ष को दिखाया गया है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें