जहाँगीराबाद में धूमधाम से निकली प्राचीन महाकाली शोभायात्रा

अनिल लोधी ने किया माँ काली की आरती उतारकर शुभारम्भ

भास्कर समाचार सेवा

जहाँगीराबाद। नगर में प्राचीन महाकाली शोभायात्रा का आयोजन धूमधाम के साथ किया गया। श्री जनता आदर्श रामलीला कमेटी द्वारा आयोजित शोभायात्रा का शुभारंभ समाजसेवी अनिल लोधी ने महाकाली की आरती उतारकर किया।
सोमवार को नगर के मौहल्ला कायस्थवाड़ा स्थित गंगा मन्दिर से महाकाली शोभायात्रा बड़े ही श्रद्धाभाव के साथ निकाली गई। महाकाली का स्वरूप लव शर्मा ने धारण किया। इससे पहले भी लव दोबारा महाकाली का स्वरूप धारण कर चुके हैं। इस अवसर पर मुख्यातिथि अनिल लोधी का रामलीला कमेटी ने भव्य स्वागत किया। सोमवार 12 बजे शुरू हुई शोभायात्रा पुख्ता बाजार, घास मंडी, लाल कुँआ होती अनूपशहर बाईपास पहुंची। देर शाम 7 बजे शोभायात्रा का समापन रामलीला कमेटी के अध्यक्ष के आवास पर हुआ। इस अवसर पर नगर में जगह जगह पुष्प वर्षा कर महाकाली की शोभायात्रा का स्वागत किया गया। वहीं श्रद्धालुओं ने मां काली का खप्पड़ भरकर उनसे आशीर्वाद भी लिया। इस मौके पर कोतवाल नीरज कुमार अपनी पूरी फोर्स के साथ शोभायात्रा में मौजूद रहे। इस अवसर पर रामहरि गोयल, वीरेंद्र वार्ष्णेय, मनोज गुप्ता सभासद, धन्नू राजौरा, राजा बाबू, सौरभ विरदी, लव, रौनक, सुमित, गौरव पाल गर्ग, ऋषभ, ज्ञानी, दिनेश व अमरजीत मलिक आदि का विशेष सहयोग रहा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें