और…केंद्रीय टीम ने पंचायत भवन मे ही बैठ कर ली पूरी समीक्षा!

सरकारी योजनाओ से दूर ग्रामीणों को रिरियाते भी देखा गया फिर भी किसी ने नही सुनी उनकी बात
आधे-अधूरे अभिलेखों की सच्चाई जाने बगैर उस पर भी डाल दिया गया पर्दा
भास्कर न्यूज
जरवल/बहराइच। केंद्रीय टीम ने पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार जरवल विकासखंड के तपेसिपाह ग्राम पंचायत पहुंचकर सरकार द्वारा चलाई जा रही कल्याणकारी योजनाओं की पंचायत भवन मे बैठकर कागजी खानापूर्ति कर समीक्षा की। विकास कार्यों के अभिलेख प्रस्तुत ना किए जाने पर पंचायत सेक्रेटरी को फटकार लगायी है।
 जरवल विकासखंड के तपेसिपाह ग्राम पंचायत में दो सदस्यीय केंद्रीय टीम विकास कार्यों का सच जानने पहुंची। सरकार द्वारा चलाई जा रही स्वास्थ्य, ग्राम विकास, बाल विकास, पुष्टाहार, पेंशन, राशन कार्ड, एनएलएम,कृषि समेत सरकार के कल्याणकारी योजनाओं की समीक्षा के स्थलीय निरीक्षण का कार्यक्रम भी था,लेकिन केन्द्रीय टीम के सदस्यों ने पंचायत भवन मे बैठकर विकास कार्यों का स्थलीय निरीक्षण भी कर लिया।केन्द्रीय टीम के निरीक्षण की तैयारियां कई दिनों से की जा रही थी।शुक्रवार रात दस बजे ठेकेदार पुरवा गांव मे जेसीबी लगाकर खडण्जा उखाडकर सूक्ष्म मरम्मत रातोंरात कराया गया।जबकि इस सडक के मरम्मत का कार्य कागजों में पहले ही पूर्ण दिखाकर पैसा निकाल लिया गया है।
केन्द्रीय टीम के मांगने पर सम्बंधित कागजात उपलब्ध न कराने पर ग्राम पंचायत की सेक्रेटरी माण्डवी वर्मा को फटकार लगाते हुए नाराजगी व्यक्त की। समीक्षा के दौरान पाया गया कि मनरेगा मजदूरों के बनाए गए जॉब कार्ड सत्यापित नहीं है। ग्राम समीक्षा के रजिस्टर भी केंद्रीय टीम को नहीं दिखाया गया। खुली बैठक का अभिलेख केंद्र टीम के सामने प्रस्तुत नही किया गया ।केन्द्रीय टीम को बताया गया कि पंचायत के तीन लोगों को पारिवारिक लाभ योजना का लाभ दिया गया है।हाउस होल्ड सर्वे में 946 मकान है,जबकि राशन कार्ड की संख्या 1061 होने पर केन्द्रीय टीम ने नाराजगी जतायी,और कहा कि यह कैसे हो सकता है।केन्द्रीय टीम के सामने अपनी समस्या बताने पहुंची मुखिया पुरवा की सुमन ने बताया कि उनको राशन नही दिया जा रहा है।
विनीता ने कहा कि उसके पास आवास और शौचालय नही है।कुसुमी ने बताया कि विधवा पेंशन व आवास नही मिला है।नीलम ,अनीता, रामावती,नीता सहित अन्य महिलाओं ने केन्द्रीय टीम के पंचायत भवन मे बैठकर निरीक्षण करने पर नाराजगी जताई। इस दौरान सीएचसी अधीक्षक डा.निखिल सिंह, पंचायत सचिव माण्डवी वर्मा, प्रधान शीला देवी,प्रधान प्रतिनिधि रामेश निषाद,रजनीश ,कृष्ण पाल,सुरेश सरोज समेत अधिकारी कर्मचारी मौजूद रहे।