शिक्षालयों की छुट्टी के आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों को भूले जिम्मेदार

  • अवकाश के बावजूद आंगनबाड़ी केंद्र रहे गुलजार
  • सर्दी से सिसकते हुए केंद्रों पर पहुंचे बच्चे

भास्कर समाचार सेवा

सौंख। बुधवार को जिलाधिकारी के निर्देश पर शिक्षा विभाग द्वारा की गई छुट्टियों में एक बड़ी चूक हो गई। जिले में शिक्षाधिकारियो ने विद्यालयों की छुट्टी का आदेश तो जारी कर दिया पर इन आदेशों में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पंजीकृत मासूम नैनिहालों की छुट्टी का कोई जिक्र नहीं किया गया । इसका परिणाम यह हुआ कि गुरुवार को विद्यालयों में छुट्टी के आदेश के बावजूद विद्यालय परिसर में आंगनबाड़ी केंद्र पर बाल किलकारियां गूंजती रहीं। महज तीन वर्ष से छह वर्ष तक के छोटे छोटे बच्चे इन केंद्रों पर ठंड में सिसकते हुए पहुंचे और शिक्षाधिकारियों को कोसते नजर आए।
पिछले दो दिन से जनपद में शीत लहर बढ़ जाने पर जिलाधिकारी पुलकित खरे ने संज्ञान लिया और जनपद में कक्षा प्रथम से बारहवीं तक के विद्यार्थियों के लिए 3 जनवरी तक अवकाश घोषित करने के निर्देश शिक्षाधिकारियों को निर्देश दिए। इस पर जिला विद्यालय निरीक्षक भास्कर मिश्रा ने जनपद के कक्षा एक से बारहवीं तक के सभी विद्यालयों के अवकाश घोषित करने का आदेश जारी कर दिया। लेकिन इस आदेश में आंगनबाड़ी केंद्रों की छुट्टी किए जाने का कोई जिक्र नहीं है। इसका परिणाम यह हुआ कि स्पष्ट निर्देश के अभाव में गुरुवार को भी आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए और इन केंद्रों पर तीन से छह साल तक के शिशु सिसकते हुए पढ़ने के लिए पहुंचे । शिशुओं को विद्यालय जाते हुए राहगीरों ने जब बच्चों को टोका तो पता चला कि आंगनबाड़ी केंद्रों का कोई अवकाश नहीं है। इसलिए पंजीकृत विद्यार्थियों को पढ़ने के लिए केंद्रों पर जाना है। इस बारे में आंगनबाड़ी केंद्र नगला नारायणसिंह की कार्यकत्री कमलेश देवी ने बताया कि गुरुवार को उनका केंद्र खोला गया था। अन्य दिनों की अपेक्षा 56 पंजीकृत बच्चों के सापेक्ष 35 बच्चे उपस्थित रहे। सीडीपीओ गोवर्धन पूर्णिमा पांडेय ने बताया कि गुरुवार को गोवर्धन क्षेत्र में आंगनबाड़ी केंद्र खोले गए हैं। अवकाश का कोई आदेश अभी नहीं मिला है। जिला कार्यक्रम अधिकारी अभिनव मिश्रा ने बताया कि मामला उनके संज्ञान में आया है। इसे तत्काल उच्चाधिकारियों के संज्ञान में लाया जाएगा और नौनिहालों के लिए अवकाश के आदेश निर्गत कराए जाएंगे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन