एक सप्ताह से बाधित विद्युत आपूर्ति से आक्रोशित ग्रामीणों ने अवर अभियंता को धरना स्थल पर बैठाया

भास्कर समाचार सेवा
कोतवाली देहात।ग्राम करौंदा पचदू में ट्रांसफार्मर फुंकने के कारण गत एक सप्ताह से विद्युत आपूर्ति बाधित थी।शुक्रवार को ग्रामीणों के सब्र का बांध टूट गया। ग्रामीणों ने कोतवाली देहात स्थित विद्युत उप केंद्र पर प्रदर्शन करते हुए अवर अभियंता को अपने बीच बिठा लिया। 2 घंटे तक चली जद्दोजहद के बाद अवर अभियंता द्वारा 4 घंटे के भीतर ट्रांसफार्मर रखने का आश्वासन दिया। जिसके बाद ग्रामीण शांत हुए।
क्षेत्र के ग्राम करौंदा पचदू में गत एक सप्ताह से ट्रांसफार्मर फुंका हुआ था। सूचना पर भारतीय किसान यूनियन के ब्लॉक अध्यक्ष बलजीत सिंह के नेतृत्व में काफी संख्या में किसान कोतवाली देहात बिजली घर पर पहुंचे तथा धरना प्रदर्शन शुरू कर दिया। किसानों ने अवर अभियंता विशाल कुमार को अपने बीच बैठा लिया। इस दौरान किसानों ने जमकर नारेबाजी की। अवर अभियंता विशाल कुमार द्वारा शाम 5:00 बजे तक ट्रांसफार्मर लगवाने का आश्वासन दिया गया।इसके बाद किसान शांत हुए। अवर अभियंता विशाल कुमार ने बताया कि ट्रांसफार्मर गांव में पहुंचा दिया गया है। धरना स्थल पर राहुल चौधरी,शौवीर सिंह,यादराम सिंह, सुनील कुमार, इमरान मलिक,वसीम कुरेशी, फुरकान कुरेशी, रियाजुद्दीन अंसारी आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक