
भास्कर समाचार सेवा
हल्दौर।श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट के नव मनोनीत राष्ट्रीय संयोजक का भव्य स्वागत किया गया।
गुरुवार को प्रातः अनिल पाण्डेय राष्ट्रीय संयोजक श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट , परमपूजनीय महाराज जी श्रीमठ पीठाधीश्वर मथुरा वृंदावन, धमेंद्र गिरी जी महाराज राष्ट्रीय अध्यक्ष, एवम भृगुवंशी आशुतोष पांडेय श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्ति निर्माण ट्रस्ट मथुरा वृंदावन राष्ट्रीय महामंत्री अपने काफिले के साथ गुरुवार को हल्दौर बाल किशनपुर चौराहा रामदर्शन नगर पहुचे तो कार्यकर्ताओं ने गर्मजोशी से नारेवाजी कर फूल मालाओं से लाद दिया । अनिल पाण्डेय ने कार्यकर्ताओं से कहा अब समय आ गया है कि श्रीराम मंदिर की तर्ज पर श्री कृष्ण जन्मभूमि मथुरा में भव्य श्री कृष्ण मंदिर का निर्माण कराने के लिए हमे अपने
फर्ज निभाना है उसके लिए कोई भी कुर्बानी क्यों न देनी पड़े। स्वागत करने वालो में श्री राम दर्शन अग्रवाल , गौरव अग्रवाल , शिवम , राजीव व हिन्दू आर्मी के प्रदेश उपाध्यक्ष आशीष शर्मा आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।