
गाजीपुर जनपद के कासिमाबाद तहसील क्षेत्र के गोविन्दपुर सिऊरीडीह गांव स्थित बाबा हरिद्वार कमला इण्टर कालेज के परिसर में कासिमाबाद ब्लाक स्तरीय शिक्षक सम्मेलन व नव निर्वाचित शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव का स्वागत समारोह का आयोजन किया गया।जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में समाजवादी पार्टी नव निर्वाचित शिक्षक एमएलसी लालबिहारी यादव ने समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि शिक्षकों की हर समस्या सदन में उठाएंगे। वित्तविहीन शिक्षकों को सम्मानजनक मानदेय मिलने तक संघर्ष किया जाएगा,16 साल से चल रहा संघर्ष बेकार नहीं जाएगा,उन्होंने कहा कि अल्प मानदेय पर बच्चों को शिक्षा देने वाले वित्तविहीन शिक्षकों को सपा सरकार ने मानदेय देना शुरू किया, लेकिन भाजपा की वर्तमान सरकार ने बंद कर दिया। शिक्षकों की मेहनत से वह आज एमएलसी बने हैं।
इसलिए वह उनके सम्मान से समझौता नहीं होने देंगे। सम्माजनक मानदेय समेत अन्य सुविधाओं के लिए सदन में उनकी आवाज बनेंगे। शिक्षक समाज और राष्ट्र का निर्माता है। चुनावों में इस बार शिक्षकों ने इतिहास रचा है। इसलिए उनका सम्मान और उनकी समस्याओं का निदान हमारी प्राथमिकता है।इसी कडी़ में कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि सानन्द सिंह ने अपने सम्बोधन में कहा कि आज जीवन के हर क्षेत्र में शिक्षा का महत्व है। शिक्षा समाज की एक मजबूत कडी़ है।कार्यक्रम के आयोजक अजय सिंह सेवानिवृत्त अध्यापकों एवं सम्मानित गणमान्य व्यक्तियों को अंगवस्त्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किये एवं आशिर्वाद प्राप्त किये।
अन्त में कार्यक्रम के संचालक एवं प्रधानाचार्य हृदय नारायण सिंह ने कार्यक्रम मे उपस्थित सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया। इस मौके पर मौके पर विवेक सौरभ सिंह ,जितेन्द्र यादव,सीताराम यादव,रामू यादव, रामदरश यादव,पारसनाथ यादव,धनंजय मिश्र,स्वामीनाथ सिंह,उदय नरायण सिंह,अशोक सिहं पप्पू,विजय शंकर यादव,रणधीर सिंह,परमानन्द सिंह,आलोक सिंह,अतुल सिहं,सुदामा यादव,दुर्गाप्रसाद सिंह,एकबाल अहमद अंसारी,रेेेेयाज अंसारी,अरविन्द यादव,राजेन्द्र पाण्डेय,डांं रामबदन सिंह,कालिका यादव,सुब्बचन यादव,रामजन्म यादव,सूर्यनाथ यादव समेत ढेर सारे लोग मौजूद रहे।