
बकेवर। कस्बा की गौरवशाली संस्था माही पब्लिक स्कूल ने 2021-22 का परीक्षा परिणाम घोषित किया। कार्यक्रम का सुभारम्भ मुख्य अतिथि प्रधान जगमोहनपुर गजेन्द्र सिंह भदौरिया, प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह चौहान, व संस्था के संरक्षक मोहर सिंह कुशवाहा ने सयुंक्त रुप से माँ सरस्वती की चित्र पर माल्यार्पण कर व दीप प्रज्वलन कर किया। अपने संबोधन मैं प्रधानाचार्य राजकुमार सिंह चौहान ने सभी अभिभावकों का आभार व्यक्त करते हुए कहा कि आप सब ने संस्था पर विस्वास करके अपने बच्चों के भविष्य की जो जिम्मेदारी हम पर सौंपी है । जिसे कोविड 19 जैसी वैश्विक महामारी की विषम परिस्थितियों के बावजूद भी संस्था बखूबी निभा रही है। मुख्य अतिथि गजेन्द्र सिंह भदौरिया ने कक्षाओं मैं स्थान पाने बाले बच्चों को बधाई दी व कहा कि आपको अपने स्थान को बरकरार रखने के लिए आगे भी कड़ी मेहनत करनी है। संरक्षक मोहर सिंह ने कहा कि जिन बच्चों के किसी कारणवश स्थान नहीं लगे हैं वो निराश न हों। और कठिन परिश्रम कर भविष्य मैं स्थान प्राप्त करने का प्रयास करें। मुख्य अतिथि ने कक्षाओं मैं प्रथम, द्वितीय, तृतीय स्थान प्राप्त करने बाले बच्चों को सील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। वहीं स्कूल मैं सबसे ज्यादा अंक प्राप्त कर प्रफुल्ल तिवारी स्टूडेंट ऑफ द ईयर बने। प्रबंधक दीपक चौहान ने स्थान पाने बाले सभी बच्चों को सुभकामनाये दी ।व उनके उज्वल भविष्य की कामना की।