
भास्कर समाचार सेवा
बिजनौर/मंडावर। मंडावर डिग्री कॉलेज व मंडावर कॉलेज ऑफ फार्मेसी मैं गत वर्ष की भांति इस वर्ष भी धूम धाम से वार्षिकोत्सव मनाया गया। जिसमें मुख्य अतिथि मंडावर के चेयरमैन मौहम्मद आसिफ (शान) विशिष्ट अतिथि मॉडर्न एरा पब्लिक स्कूल के प्रधानाचार्य डॉक्टर मदन रावत, मंडावर डिग्री कॉलेज प्रबंधक हारून रशीद व डॉक्टर अनिल कुमार यादव आर. एस. एम.(पीo जीo) कॉलेज धामपुर, प्रोo धनीराम आर. एस. एम.(पीo जीo) कॉलेज, ज़िला आपदा प्रबंधन समिती ए. डी. एम. ऑफिस से स्वाति सैनी, मास्टर ट्रेनर एडवोकेट नदीम अहमद ,तस्लीम अहमद, व नवाज अहमद जिला कोऑर्डिनेटर , अनूप कुमार , मोहम्मद जिशान और मंडावर एस.एच.ओ. रवि तोमर, कस्बा इंचार्ज धर्मेंद्र गिरी ,समस्त स्टाफ सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे ।