
समाजसेवी साइन राजा ने किया केक काटकर 5G जिओ नेटवर्क का शुभारंभ
भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।समाज सेवी साईम राजा ने जियो मोबाइल नेटवर्क कंपनी के फाइव जी नेटवर्क को केक काट कर लॉन्च किया।
इस अवसर पर उन्होंने कहा की जियो कंपनी का मोबाइल नेटवर्क सबसे अच्छा है।
मंगल वार को बिजनौर रोड स्थित जियो मोबाइल कंपनी के कार्यालय में फाइव जी नेटवर्क को लॉन्च करते हुए जियो सेंटर मैनेजर संतोष कुमार राय ने बताया की जियो का फाइव जी नेटवर्क बहुत तेज गति से कार्य करता है। उन्होंने बताया कि अभी कंपनी फोर जी के रिचार्ज वाले उपभोक्ताओं को फाइव जी नेटवर्क उपलब्ध कराया जायेगा। उसका कोई चार्ज नहीं लिया जाएगा। कार्यक्रम में कृष्ण कांत त्यागी, आकाश त्यागी, शुभम चौधरी, नीतीश राजपूत, राजकुमार खुराना, सर्वेश अग्रवाल आदि ने विचार व्यक्त किए।