अपना दल एस के कार्यकर्ताओं पदाधिकारियों ने शहीद विनोद कुमार को दी श्रद्धांजलि


भास्कर न्यूज, मिर्जापुर।
स्थानीय सांसद अनुप्रिया पटेल के निर्देश पर अपना दल एस की जिला इकाई ने बीएसएफ के शहीद जवान विनोद कुमार को उनके गांव जाकर श्रद्धा सुमन अर्पित किया। जिला अध्यक्ष इंजीनियर राम लौटन बिंद जी के साथ युवा मंच जिला अध्यक्ष उदय पटेल सहित पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने शहीद की अंतिम यात्रा में शामिल हुए।


विंध्याचल के रैपुरी गांव निवासी बीएसएफ जवान विनोद कुमार के पिताजी रमाशंकर जी ने बताया कि उनका बहादुर बेटा 26 वीं बटालियन सीमा सुरक्षा बल गोविंदपुर रायगंज पश्चिम बंगाल तैनात था। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष संजय उपाध्याय, जिला सचिव अजीत प्रताप सिंह, अनिल सिंह (पगड़ी), सांसद के छानबे प्रतिनिधि इंद्रेश बहादुर सिंह, सेक्टर अध्यक्ष प्रबल सिंह आदि उपस्थित रहे।इस आशय की जानकारी जिला मीडिया सचिव शंकर सिंह चौहान ने दी।