मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत निशुल्क कोचिंग हेतु 31 मई 2023 तक करें आवेदन

भास्कर समाचार सेवा

बदायू| समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत जनपद के दूरस्थ अंचलों में निवासरत छात्र/छात्राओं के विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के संबंध में समुचित मार्गदर्शन देकर उनके उत्थान की दिशा हेतु ग्रामीण क्षेत्र तथा निर्बल आय के परिवारों के बच्चे , प्रतिभावान, मेधावी व लगनशील एवं परिश्रमी होते हुए भी प्रतियोगी परीक्षाओं की गुणवत्तापरक तैयारी नहीं कर पाते, जिससे इनकी प्रतिभाओं का समुचित निखार नहीं हो पाता है। छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परीक्षा ओं की कोचिंग के लिए अन्य जिलों एवं राज्यों में न जाना पड़े तथा कई ऐसे छात्र/छात्राएं हैं जो दूसरे जिलों में रहकर कोचिंग प्राप्त करने का खर्च नहीं उठा पाते हैं, ऐसे सभी छात्र/छात्राओं के लिए मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना का संचालन किया जा रहा है। इस योजना के माध्यम से छात्र/छात्राओं को प्रतियोगी परिक्षाओं की तैयारी करने के लिए निशुल्क कोचिंग उपलब्ध करायी जा रही है। इस योजना के अन्तर्गत विषय-विशेषज्ञों के माध्यम से जनपद के छात्र/छात्राओं को उनके अपने ही जिले में कोचिंग संचालित की जा रही है।
महत्वाकांक्षी योजना के अन्तर्गत संघ लोक सेवा आयोग, उ.प्र. लोक सेवा आयोग, द्वारा आयोजित प्रारम्भिक मुख्य परीक्षा एवं साक्षात्कार एन.टी.ए. द्वारा ओयोजित ज.ई.ई. नीट एवं सी.यू.ई.टी. की परीक्षाएं एन.डी.ए./ सी.डी.एस., यू.जी.सी. नेट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करायी जायेगी। इस योजना के माध्यम से जनपद के छात्रों को अपने ही जनपद में आफलाइन तथा आनलाईन माध्यम से प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए कोचिंग प्रदान की जायेगी। जिससे उन्हें कोचिंग प्राप्त करने के लिए किसी दूसरे नगर, जिले व राज्य में न जाना पड़े। मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के माध्यम से अब वे छात्र/छात्राएं भी कोचिंग प्राप्त कर पायेंगे जो अपनी आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण कोचिंग नहीं प्राप्त कर सकते थे। उन्होंने बताया कि इस कोचिंग में मेडिकल एवं इन्जीनियरिंग की कोचिंग प्रदान करने के लिए इस क्षेत्र से जुड़े शिक्षकों की सेवाएं छात्रों को उपलब्ध करायी जायेंगी।
मुख्यमंत्री अभ्युदय योजना के अन्तर्गत आवेदन करने के लिए जे.ई.ई. /नीट हेतु कक्षा 11 व 12 अध्ययनरत अथवा विज्ञान वर्ग के उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं पात्र होंगे। सिविल सेवा एवं पी.सी.एस. की परीक्षाओं के प्रशिक्षण हेतु स्नातक अन्तिम वर्ष के छात्र/छात्राएं अथवा स्नातक उत्तीर्ण छात्र/छात्राएं अर्ह होंगे। एन.डी.ए./सी.डी.एस. उ.प्र. अधीनस्थ सेवा चयन आयोज यू.जी.सी. नेट आदि परीक्षाओं की शैक्षिक अर्हताएं भी सम्बन्यिधत प्रतियोगी परीक्षा के अनुरूप् होगी। आवेदक को उ.प्र. का स्थायी निवासी होना अनिवार्य है, आवेदक के पास अपना आधार कार्ड, राशन कार्ड, जन्म प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साईज का फोटोग्राफ, मोबाइल न. जैसे साधन होने चाहिए। उन्होंने बताया कि आवेदन पत्र क़ा सं 116 कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी विकास भवन से किसी भी कार्य दिवस में प्रातः 10 बजे से सायं 5 बजे तक प्राप्त कर सकते हैं एवं आवेदन पत्र पूर्णरूप से भरकर सभी संलग्नकों के साथ जमा करने की अन्तिम तिथि 5 जून है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें