
महाराष्ट्र,दिल्ली,पंजाब,हरियाणा,चण्डीगण,मध्यप्रदेश,राजस्थान,गुजरात से काम छोड़ कर वापस आने वालों से दहशत का माहौल पुलिस व स्वास्थ विभाग कर रही है लोगो को चिन्हित
क़ुतुब अंसारी / अशोक सोनी
जरवल/बहराइच। कोरोना वायरस के संक्रमित होने के खतरों के डर दूर-दराज कमाई करने गए मजदूर व नौकरी करने गए लोग बड़ी तादात मे यहाँ खास कर मुस्लिम बाहुल्य वाले इलाके मे बड़े पैमाने वापस आने की खबर आई है जिसे स्वास्थ महकमे के साथ पुलिस विभाग के लोगो ने चिन्हित कर होम आइसोलेशन वार्ड सम्बन्धी शपथ एवं निर्देश भी दे रहे हैं।सूत्रों की माने तो बीते चौबीस घंटे के अंदर कैसरगंज तहसील के विभिन्न इलाकों में खास कर मुस्लिम बाहुल्य क्षेत्रों मे महाराष्ट्र, दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चण्डीगण, मध्य प्रदेश, हिमांचल प्रदेश से लोग सड़क व रेल मार्ग से यहाँ आ चुके हैं एसे आने वाले मे लोग संकर्मित भी होंगे फिलहाल कुछ कहा तो नही जा सकता फिर भी उन्हे पुलिस व स्वास्थ्य विभाग द्वारा तलाशा जरूर जा रहा है और चिंहित हुए लोगो को 28 दिन के लिए होम आइसोलेशन वार्ड सम्बन्धी शपथ एवं निर्देश भी दिए गए हैं जिसके अनुपालन न करने वालो पर विधिक कार्यवाही भी तय कर दी गई है।
गैर प्रान्त से लौटे लोगो को होम आइसोलेशन वार्ड सम्बन्धी शपथ एवं निर्देश
स्वास्थ विभाग की टीम को मिली सूचना पर सोहन सिंह पुरवा पहुँचने पर गैर प्रान्त से आया युवक डर से भाग निकला वही दिल्ली से साई पुरवा पहुँचा आजाद पुत्र जाबिर अली व श्याम किशोर पुत्र श्याम सरोज हरिराज पुर(लाला पुरवा)भी दिल्ली से आया था इन दोनों को भी 28 दिन के लिए किसी से न मिलने की हिदायत दी गई है और भी इस प्रकार के लोगो को चिन्हित किया जा रहा है।
पुलिस ने कोरोना वायरस से बचाव के लिये लोगो को किया जागरूक
रविवार को जनता कर्फ्यू के पूर्णतयः सफलता के बाद भी सोमवार को जरवल रोड के थानाध्यक्ष बृजेन्द्र पटेल,जरवल चौकी के इंचार्ज अभय सिंह ने पुलिस के सरकारी वाहन से कस्बे के हाइवे समेत बाजार मे रोज मर्रा के सामानों की खरीददारी करने गए लोगो को कोरोना वायरस से बचाव के तमाम टिप्स दिए और लोगो से अपील की कि जो लोग कही बाहर से यहाँ आ रहे हैं उनकी सूचना तत्काल पुलिस व स्वास्थ्य विभाग को दे।
सुरक्षा का कवच जैसा होगा ये नम्बर डायल जरूर करे
कोरोना वायरस के बढ़ते खतरों को लेकर शासन व प्रशासन के इन नम्बरो को याद कर ले हमेशा जनहित के साथ आने वाले खतरों को लेकर बड़ी कारगर साबित होगी।
पुलिस हेल्फ़-112 व एम्बुलेन्स सेवा-108 जरूर याद रखे।हर मुसीबत की घड़ी मे आपके साथ खड़ी दिखाई देगी।
*इन गाँवो मे प्रधान प्रतिनिधि ने करवाया सेनीटाईजिंग का छिड़काव*
कोरोला वायरस के खतरे को भाँपते हुए आगा पुर के प्रधान प्रतिनिधि अनिल यादव ने अपने गाँव समेत विसैंधा,लाल सिंह पुरवा,कुट्टी,बदईपुर,गडरियान पुरवा,कुट्टी के पुरवो मे सेनिटा ईजिंग का छिड़काव कर लोगो को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया।