अवैध तस्करी का सामान आर्म्ड पुलिस ने पकड़ा

चित्र परिचय अवैध तस्करी के समान के साथ आर्म्ड पुलिस

रूपईडीहा/बहराइच। भारत के पड़ोसी राष्ट्र नेपाल की सशस्त्र पुलिस बल ने नेपालगंज सब-मेट्रोपॉलिटन वार्ड नंबर 16 में जमुनहा गाँव के पास से अवैध तस्करी का सामान बरामद किया है। सशस्त्र पुलिस सहायक निरीक्षक संतोष कुमार शर्मा की कमान में तैनात सात सदस्यीय गश्ती दल ने रविवार को 143,000 रुपये मूल्य के कपड़े, जूते, पीपीई सेट, सौंदर्य प्रसाधन, तंबाकू और एक पैडल रिक्शा बरामद किया ।


जब्त किए गए सामान को आवश्यक कार्रवाई के लिए नेपालगंज सीमा शुल्क कार्यालय भेज दिया गया है। सशस्त्र पुलिस बल जमुनहा इंचार्ज ने कहा है कि भले ही सीमा को सील कर दिया गया लेकिन उसके बाद भी तस्करी अपने चरम सीमा पर है तस्करी के सामान के साथ तस्कर पकड़े भी जा रहे है लेकिन उसके बाद भी तस्कर बाज नहीं आ रहे है ।