मुज़फ्फरनगर। अपर जिलाधिकारी प्रशासन नरेन्द्र बहादुर सिंह की अध्यक्षता में गणतंत्र दिवस की तैयारियों को लेकर समस्त विभागों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक आहूत की गयी,उन्होने कहा कि सभी अधिशासी अधिकारी नगर पालिका नगर पंचायत, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरिक्षक गणतंत्र दिवस को पूरी भव्यता के साथ मनाये। लाईटिंग की व्यवस्था इस बार 21 जनवरी से 26 जनवरी तक सभी कार्यालयों एवं चोक चौराहों पर सुनिश्चित की जाएगी। ई0ओ0 नगर पालिका नगर पंचायत सभी मुख्य चौराहों पर महा पुरूषों की प्रतिमा की साफ-सफाई एवं दीये जलाने की व्यवस्था भी सुनिश्चित करेंगे।
सभी शैक्षिक संस्थान में 8ः बजें प्रभात फेरी प्रारम्भ की जाएगी, और स्टेडियम में दौड प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा,सभी सरकारी भवनों पर ध्वजारोहण किया जाएगा। 9 बजें शहर के चोक- चौराहों पर लगें वीर शहिदों एवं स्वतंत्रता सैनानियों की प्रतिमाओं की साफ-सफाई एवं 9ः30 बजे पुलिस लाईन में ध्वजारोहण होगा।और पुलिस की सलामी ली जाएगी 10 बजें सभी शैक्षिक संस्थानों में ध्वजा रोहण किया जाएगा एवं 11 बजे जिला कारागार में महिला बंदियों, किशोंर बन्दी एवं रोगी बन्दीयों को फल वितरण किया जाएगा। 11 बजे जिला अस्पताल में मरिजों को फल वितरण किया जाएगा और 12 बजे दोपहर सम्मिलित मार्च पास्ट जिसमें पुलिस बैंड, स्कूल बैंड, एन0सी0सी0, होम गार्ड, स्काउट, गर्ल्स गाइड तथा स्कूलो के छात्र -छात्राएं भाग लेंगें। 1ः30 बजे कुष्ठ आश्रम में फल वितरण किया जाएगा एवं 3ः30 बजें आम सभा एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम नगर पालिका परिषद मैदान में आयोजित होंगे जिसमें देश भक्ति से औत-प्रौत गीत गाये जाएंगें। उन्होने कहां कि सर्दी एवं शीत लहर के चलते रैली में आने वाले बच्चों का विशेष ध्यान रखा जाए उन्हे किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। रैली में प्लास्टिक झंडों का उपयोग न किया जाए। इस अवसर पर सभी सम्बन्धित अधिकारी एवं प्रधानाध्यापक गण उपस्थित रहे।