श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी, भंडार परमिशन से लगेंगे, साफ सफाई खुद करनी है, जगह-जगह पार्किंग, बेरिकेडिंग लगेंगी
कस्बा में अतिक्रमण किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं होगा, अवारा गौवंश पकड़े जायेंगे, पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा
भास्कर समाचार सेवा
मथुरा/बलदेव। बलदेव थाने पर मुड़िया पूर्णिमा को लेकर व्यवस्था संबंधी बैठक का आयोजन हुआ। बलदेव में मुड़िया पूर्णिमा पर श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं हो ऐसी व्यवस्था बनाने के लिए एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर, क्षेत्राधिकारी महावन भूषण वर्मा ने व्यवस्थाओं को अंतिम रूप देकर सभी को जिम्मेदारी सौंपते हुए लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। किसी श्रद्धालु को कोई दिक्कत नहीं होनी चाहिए। नगर पंचायत बलदेव, श्री दाऊजी महाराज मंदिर, बिजली विभाग को जिम्मेदारियां सौंपी गई। एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर व क्षेत्राधिकारी महावन भूषण वर्मा ने कहा भीड़भाड़ को देखते हुए किसी भी श्रद्धालुओं को कोई दिक्कत नहीं होगी, मेला दौरान जिसको जो जिम्मेदारी सौंपी है उसमें कोई लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी, कस्बा में जगह-जगह हो रहें अतिक्रमण बर्दाश्त नहीं होंगे, यह शीघ्र हटेंगे, मेला में जो भी श्रद्धालु भंडारा प्रसाद वितरित करेंगे वह पहले परमिशन लेंगे, साथ ही उनको साफ सफाई व्यवस्था खुद करनी है। मुख्य रास्तों व मुख्य मार्गों पर आधा दर्जन बेरिकेडिंग व पार्किंग बनेंगी । जिससे वाहनों को अंदर प्रवेश नहीं करने दिया जायेगा। वाहन मेला दौरान पांच दिन तक पूरी तरह से प्रवेश प्रतिबंधित होंगे । मेला दौरान बिजली की कटौती नहीं होगी, इस दौरान बिजली की व्यवस्था समुचित रहेगी । स्ट्रीट लाइट सब सही करवा लें, कस्बा में जो भी अवारा गौवंश सभी को पकड़ कर गौशाला भेज दिया जायें। बेरिकेडिंग पर खोया पाया कैंप, जूता स्टैंड बनेगा। लाउडस्पीकर की व्यवस्था रहेगी जिससे तत्काल सूचना दी जा सकें। स्वास्थ्य विभाग की टीम मेला दौरान रहेंगी। बलदेव में पर्याप्त पुलिस बल की व्यवस्था होगी। किसी को कोई दिक्कत नहीं होगी। नगर पंचायत, मंदिर श्री दाऊजी बिजली विभाग को जो जिम्मेदारी सौंपी है, इसमें लापरवाही नहीं होनी चाहिए। बैठक में बीडियो बलदेव नेहा रावत, तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, नायब तहसीलदार शाविका शर्मा, थाना प्रभारी बलदेव त्रिलोकी सिंह, बलदेव चेयरमैन मुरारी लाल अग्रवाल, श्री दाऊजी मंदिर प्रबंधक केपी सिंह सूबेदार, एसडीओ विद्युत विभाग संजय कुमार, जेई अशोक शर्मा, खाद्य विभाग अधिकारी डीपी सिंह, टीसी बाबू लिपिक सुनील कुमार पांडेय, ब्रजेश पांडेय, गोकुलेश पांडेय आदि थे। बैठक के बाद में एसडीएम महावन राजकुमार भास्कर व क्षेत्राधिकारी भूषण वर्मा ने श्री दाऊजी महाराज मंदिर, मुख्य मार्गों व मुख्य बाजार धार्मिक स्थल क्षीरसागर का हर बिंदु से निरीक्षण किया । जो भी व्यवस्था संबंधी मुख्य मुख्य दिशा निर्देश देते हुए व्यवस्था बनाने की बात कही। कस्बा बलदेव के गणमान्य लोगों व ब्रजेश पांडेय ने एसडीएम महावन से कस्बे में जगह-जगह भारी संख्या में अतिक्रमण की जानकारी देते हुए अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही की बात कही। कस्बा में अवारा गौवंश का बहुत बड़ा आतंक है, आयें दिन घटनाएं हो रही हैं, इनको पकड़वाने की मांग कर समस्या समाधान की मांग की, मेला दौरान बिजली कटौती नहीं होनी चाहिए निर्बाध बिजली व्यवस्था की मांग की। नगर में सभी शौचालयों को साफ-सुथरा कर इनको खोलने व संकेतक लगाने की बात कही।