ब्राउन शुगर के साथ एक नेपाली सीमा पर गिरफ्तार

रुपईडीहा/बहराइच। बांके पुलिस ने सीमा पर एक नेपाली युवक को ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया है।उसके पास से 14 ग्राम 51 मिली ग्राम ब्राउन शुगर बरामद हुई है।इसकी जानकारी देते हुए जमुनहा सीमा थाना इंचार्ज विष्णु गिरी ने बताया कि भारत से लौट रहे नेपाली यात्रियों की कोविड की जांच हेतु कड़ी निगरानी की जा रही है।उन्होंने यह भी बताया कि एक युवक जो कि नेपाल की ओर आ रहा था।

उसे रोककर उसकी तलाश ली गई तो उसके पास से 7 काली पन्नियों में बंधी हुई यह ब्राउन शुगर उसके पिट्ठू बैग में रखी थी ।पकड़े गए युवक की पहचान 28 वर्षीय दीपक चंद निवासी नौमुले गांवपालिका वार्ड नंम्बर- 8 ज़िला दैलेख नेपाल राष्ट्र के रूप में हुई है।पकड़े गए युवक को जिला पुलिस कार्यालय रवाना कर दिया गया है।जहां उससे इस ब्राउन शुगर के बारे में पूछताछ की जाएगी।