महामहिम का आगमन : प्रस्तावित रूट पर अभियान चला नगर निगम ने हटाए कब्जे और होर्डिंग्स

कानपुर।राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद के तीन जून अपने पैतृक गांव परौंख आगमन की तैयारियां तेज हो गई हैं। इस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राज्यपाल आनंदीबेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी शामिल होंगे। इसके मद्देजनर प्रशासन अलर्ट मोड पर है और अधिकारी एक के बाद एक दौरा कर रहे हैं। इस क्रम में पिछले दिनों नगर आयुक्त शिवशरणप्पा जीएन ने प्रस्तावित रूटों का निरीक्षण किया। इन रूटों में अतिक्रमण हटाने, अवैध होर्डिंग्स हटाने, सफाई कराने आदि निर्देश दिए। निर्देशों के अनुपालन की दिशा में नगर निगम जोन-6 के प्रवर्तन दस्ते ने शनिवार को कल्याणपुर जीटी रोड से राष्ट्रपति आवास के इंदिरा नगर तक ध्वस्तीकरण अभियान चलाया। इस दौरान फुटपाथ पर लगे टिनशेड सहित 103 अवैध कब्जे तोड़े। हालांकि, जीटी रोड से इंद्रा नगर मोड़ के पास स्थित रेस्टोरेंट सहित चार कब्जे छोड़ दिए। केशवपुरम में भी अतिक्रमण हटाया गया।

नगर निगम जोन-2 के प्रवर्तन दस्ते ने राष्ट्रपति के प्रस्तावित रूट एचएएल गेट से हरजेंदर नगर चौराहा होते हुए जाजमऊ, नई चुंगी तक सड़क के दोनों तरफ 15 अस्थायी अतिक्रमण, 10 अवैध होर्डिंग हटाईं। अभियान में कर अधीक्षक गिरीश चंद्र वर्मा, कमलेश कुमार, राज यादव, निजामुद्दीन आदि शामिल रहे।

  • तीन की सुबह राष्ट्रपति का आगमन।
    राष्ट्रपति रामनाथ कोविंड तीन जून की सुबह सर्किट हाउस आ जाएंगे। दोपहर तक रुककर परौंख रवाना होंगे। शाम को वापस आकर रात में सर्किट हाउस में रुकेंगे। प्रशासन ने मिनट टू मिनट प्रोग्राम राष्ट्रपति कार्यालय को भेज दिया है। तीन जून को राष्ट्रपति सुबह चकेरी एयरपोर्ट पर आएंगे। सिविल एयरोड्रम और फिर सर्किट हाउस लाया जाएगा। दोपहर एक बजे सिविल एरोड्रम से परौंख जाएंगे। कार्यक्रम में पीएम नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे। शाम को कोविंद सर्किट हाउस में करीबियों और रिश्तेदारों से मिलेंगे। चार जून की सुबह मर्चेंट चेंबर के कार्यक्रम के बाद कोविंद चकेरी एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे। डीएम नेहा शर्मा के मुताबिक फाइनल प्रोग्राम नहीं आया है। परौंख से लौटकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पांच मिनट के लिए चकेरी एयरपोर्ट पर रुकेंगे। हेलीकॉप्टर बदलकर दिल्ली रवाना हो जाएंगे। पीएम के रुकने को लेकर एयरपोर्ट पर अलर्ट घोषित किया गया है। यहां भारी पुलिस बल तैनात किया जाएगा। उनके आने और जाने के लिए वैकल्पिक रूट बनाया गया है। उधर, एडीएम सिटी अतुल कुमार ने शनिवार को रूट का जायजा लिया।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

महाकुम्भ में बना एक और महारिकॉर्ड योगी सरकार ने महाकुंभ के दौरान सबसे बड़े सफाई अभियान का गिनीज वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया। CM Yogi : ‘हैरिंग्टनगंज’ नहीं ‘विष्णु नगर’ नाम बोले इस प्यार को क्या नाम दूं… फारुक अब्दुल्ला ने किए माता वैष्णो देवी के दर्शन