मरियम हायर सेकेंड्री स्कूल में आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता आयोजित

भास्कर समाचार सेवा

किरतपुर। नगर के प्रसिद्ध मरियम हायर सेकेंड्री स्कूल में गुरुवार को आर्ट एंड क्राफ्ट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमे कक्षा नर्सरी से कक्षा 10 वीं तक के विद्यार्थियो ने प्रतिभाग किया। स्कूल में प्रीतियोगिता की जबरदस्त धूम रही।प्राप्त जानकारी के अनुसारकार्यक्रम में विद्यार्थियों द्वारा आर्ट एवं क्राफ्ट से संबंधित विभिन्न प्रकार की कलाकृतियों की नुमाइश की गई। और विद्यार्थियों व अभिभावकों ने खाने पीने से लेकर खेल कूद के आनंद लिए। कार्यक्रम का उद्घघाटन मुख्य अतिथि डॉक्टर पारुल त्यागी प्राचार्या आर बी डी डिग्री कॉलेज बिजनौर व मरियम साईम प्रबंधक मरियम हायर सेकंडरी स्कूल , अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा , प्राचार्य डॉक्टर मोहित बंसल ने संयुक्त रूप से फीता काट कर किया । इस मौके पर डॉक्टर पारुल त्यागी सहित अन्य अतिथियों ने बच्चो के द्वारा बनाई गई आर्ट एंड क्राफ्ट को विज़िट किया। और खुशी का इजहार करते हुए बच्चो की हौसला अफजाई की। उन्होंने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि सभी विद्यार्थियों ने जिस तरह से मेहनत करते हुए इतनी अच्छी अच्छी पेंटिंग व क्राफ्ट की चीजे बनाई है इससे महसूस हो रहा है कि स्कूल मैनेजमेंट व समस्त स्टाफ बहुत मेहनत कर रहे है और यह बच्चो के कामयाब होने की निशानी है।स्कूल मैनेजर मरियम साईम राजा व अध्यक्ष मौहम्मद साईम राजा ने कहा कि स्कूल संस्थापक राजा गजंफर अली खान के सपने को पूरा करते हुए शिक्षा के क्षेत्र में काम कर रहे है। और आगे भी सभी के सहयोग से लगातार मेहनत करते रहेंगे। उन्होंने सभी अभिभावकों का शुक्रिया अदा करते हुए कहा कि स्कूल को इसी तरह से स्पोर्ट करते रहिए हम और बेहतर काम करने की कोशिश करते रहेंगे। उन्होंने समस्त स्टाफ को कार्यक्रम की कामयाबी की बधाई दी। इस मौके पर प्रधानाचार्या जकिया परवीन,फिरदौस जहां,मौहम्मद मेहरबान,रूपेश त्यागी, अरूषा,उमैरा दिलशाद, निदा खान,फरहाना,मुजफ्फर अली,फरहा नाज़,वसीम अहमद,मन्तशा अंजुम,नाजमीन, माहिनूर,मुमताज,अनम परवीन,निशा परवीन, मन्तशा, अमरीन, शाज़िया,चित्रलेखा शर्मा,बबली,सुमैरा, शेबी शाकिर,कूकन, सोनी परवीन,सुमन चौहान,रिहान अहमद आदि उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें