जम्मू कश्मीर से धारा 370 खत्म, नगीना में मिठाई खिलाकर खुशी मनाई

शहजाद अंसारी

बिजनौर/नगीना। जम्मू कश्मीर को केन्द्र शासित प्रदेश बनाकर संविधान की धारा 35 ए हटाने व धारा 370 के कई उपखण्ड खत्म करने की खबर से देश के साथ क्षेत्र में भी खुशी की लहर दौड़ गयी। हिन्दुओ के अलावा मुस्लिम समाज के लोग भी काफी खुश नजर आए। वहीं क्षेत्र के उत्साही युवाओं ने नन्ददेवता मंदिर में एक दूसरे को मिठाई खिलाकर प्रसन्नता व्यक्त की।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के प्रयासों से जम्मू कश्मीर में संविधान की धारा 35 ए खत्म किये जाने व धारा 370 के उपबन्ध हटाने की खबर फैलते ही क्षेत्र में खुशी की लहर दौड़ गयी हिन्दुओ के साथ साथ मुस्लिम समुदाय के लोगों ने भी इस पहल का स्वागत किया। इस मौके पर नगीना क्षेत्र के नन्दलाल देवता मन्दिर नन्दपुर में उत्साही युवाओ ने महंत स्वामी सुबोधानन्द महाराज व चन्द्रशेखर सिंह, राजीव चैहान, कपिल चैहान, त्रिभुवन सिंह, संजय सिंह, गर्वित चैधरी, बीरू सिंह, दीवान सिंह आदि ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी व्यक्त की। क्षेत्रवासियों का कहना है कि इस ऐतिहासिक कार्य से जहां कश्मीर समस्या हल हो गई है वहीं यहां के लोगों की आवाजाही व रहनसहन बढ़ने से आपसी मनमुटाव गलत फहमियां दूर होंगी भाईचारा और पर्यटन बढ़ेगा और कारोबार बढ़ने से जम्मू कश्मीर व लद्दाख का विकास होगा और वहां का युवा अलगाववाद छोड़कर मुख्यधारा में शामिल होगा इससे देश का भी विकास होगा और देश मजबूत आर्थिक शक्ति के रूप में वैश्विक पटल पर उभरेगा।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक