
भास्कर समाचार सेवा
मुरादनगर। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर कुछ लोग किसी व्यक्ति को इलाज के लिए ले गए लेकिन रात्रि में वह गेट पीटते रहे लेकिन उनकी आवाज किसी ने नहीं सुनी। सोशल मीडिया पर इस संबंध में एक वीडियो भी किसी ने शेयर किया है ।जिसमें लग रहा है कि एनआरटीसी में काम करने वाले कर्मचारी जो कि मेट्रो रेल निर्माण में लगी कंपनी एनसीआरटीसी के कर्मचारियों जैसी ड्रेस पहने हुए दिख रहे हैं ।किसी को एंबुलेंस से अस्पताल लाए ।उन्होंने आवाज लगाकर गेट खुलवाने का प्रयास किया लेकिन गेट नहीं खुला। इस बारे में कुछ सूत्रों ने बताया कि शायद किसी मजदूर को चोट लगने पर वहां लाया गया होगा ।लेकिन रात्रि में अस्पताल का गेट बंद कर दिया जाता है ।जिससे आकस्मिक चिकित्सा भी बंद हो जाती है। आकस्मिक चिकित्सा 24 ,घंटे चालू रखने के आदेश हैं ।लेकिन यहां दिन छुपते ही अस्पताल का गेट बंद कर दिया जाता है ।जिससे सड़क दुर्घटना या अन्य मामलों में गंभीर मरीज को परिजनों को इधर-उधर लेकर भागना पड़ता है ।ऐसे में मरीज की जान भी जा सकती है।