असीम अरुण बने कानपुर के पहले पुलिस कमिश्नर, अभी तक संभाल रहे थे डायल 112 की जिम्मेदारी

कानपुर: उत्तर प्रदेश शासन ने असीम अरुण को कानपुर का पहला पुलिस कमिश्नर बनाया है। इसके साथ ही कई जिलों के कप्तान भी बदल दिए गए है ।
कानपुर और वाराणसी में पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद देर रात तक नए पुलिस कमिश्नरेट के अधिकारियों की तैनाती को लेकर मंथन चलता रहा। सूत्रों के अनुसार कानपुर में एक एडीजी रैंक का पुलिस कमिश्नर, दो आईजी या डीआईजी रैंक के अफसर, और 8 एसपी रैंक के अफसर की तैनाती किए जाने की चर्चा थी।

1994 बैच के आईपीएस असीम अरुण इस समय डायल 112 की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। उत्तर प्रदेश के कन्नौज जिले के रहने वाले असीम अरुण का जन्म 1970 में हुआ था। 

कानपुर नगर (कमिश्नरेट) के थाने
कोतवाली, फीलखाना, मूलगंज, कलेक्टरगंज, हरवंश मोहान, बादशाही नाका, अनवर गंज, रायपुरवा, बैकलगंज, छावनी, रेल बाजार, चकेरी, कर्नलगंज, ग्वाल टोली, कोहना, सीसामऊ, बजरिया, चमनगंज, स्वरूपनगर, नवाबगंज, काकादेव, कल्याणपुर, पनकी, बिठूर, बाबू पुरवा, जूही, किदवईनगर, गोविंद नगर, नौबस्ता, बर्रा, नजीराबाद, फजल गंज, अरमापुर और महिला थाना।

कानपुर आउटर के थाने
महाराजपुर, नर्वल, सचेंडी, बिल्हौर, ककवन, चौबेपुर, शिवराजपुर, घाटमपुर, सजेती, साढ़, बिधनू

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक