केजरीवाल को लगा बड़ा झटका AAP के वरिष्ठ नेता ने छोड़ी पार्टी…  

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने पार्टी छोड़ दी है. पत्रकारिता छोड़कर लगभग 5 साल पहले राजनीति में कदम रखने वाले आशुतोष ने खुद को आम आदमी पार्टी से अलग कर लिया है. उन्होंने आज यानी बुधवार को खुद ट्वीट कर पार्टी छोड़ने की जानकारी दी.

आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता आशुतोष ने पार्टी छोड़ी, राजनीति से ले सकते हैं संन्यास

उन्होंने आज यानी बुधवार को पार्टी की सर्वोच्च संस्था पॉलिटिकल अफेयर्स कमेटी (पीएसी) को अपना इस्तीफा सौंप दिया. आशुतोष ने कहा कि वो बेहद निजी कारण से आम आदमी पार्टी छोड़ रहे हैं.

आशुतोष ने वर्ष 2014 में आम आदमी पार्टी के टिकट से लोकसभा का चुनाव भी लड़ा था. बताया जा रहा है कि आशुतोष ने निजी वजह से पार्टी छोड़ी है और वो राजनीति से भी संन्यास ले सकते हैं. आशुतोष के आम आदमी पार्टी का साथ छोड़ने की एक वजह ये भी बताई जा रही है कि वो इसी साल राज्यसभा में नहीं भेजे जाने से बेहद नाराज थे.

 

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें