एएसपी सिटी ने अंजुमनों के पदाधिकारियों से वार्ता की, ताजियों की ऊंचाई कम रखने का आह्वान किया


भास्कर समाचार सेवा
किरतपुर।आने वाले मोहर्रम को सकुशल संपन्न कराने के लिए एएसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह ने ग्राम मेमन सादात में अंजुमनों के पदाधिकारियों और ग्रामीणों से वार्ता कर ताजियों की ऊंचाई कम रखने का आव्हान किया।
ग्राम मेमन सादात में एएसपी सिटी प्रवीण रंजन सिंह, क्षेत्राधिकारी नजीबाबाद गजेंद्र पाल सिंह, नायब तहसीलदार राजकुमार चौधरी और कोतवाल सुनील कुमार ने ग्राम की इमामबाड़ा,दीवानखाना, नूर्दी, इमली वाला आदि अंजुमनों तथा ग्राम में जुलूस निकलने वाले मुख्य मार्ग का निरीक्षण किया।उन्होंने खंड विकास अधिकारी किरतपुर को सफाई अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने ग्रामीणों और अंजुमनों के पदाधिकारियों से ताजियों की ऊंचाई कम रखने के निर्देश दिए। इस पर अंजुमन के सेकेट्री इसरार जैदी ने बताया कि उनके ग्राम में 12फुट से ज्यादा के ताजिए नही बनाए जाते है। उनके यह न तो बिजली के तारों को खोलने और नही पेड़ की टहनियां काटने की जरूरत पड़ती है। वार्ता में रियाज जैदी, इसरार जैदी, साबिर रजा, गुलाम अब्बास, हानि जैदी, सिकंदर रजा, अली नजर आदि मौजूद रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक