फतेहपुर में हो सकता है अतीक़ के असलहों का जखीरा, पुलिस ने की छापेमारी

दैनिक भास्कर ब्यूरो

फतेहपुर । अतीक़ के फ़तेहपुर कनेक्शन के बारे में सबसे पहले दैनिक भास्कर ने खबर प्रकाशित की थी। दैनिक भास्कर की शीर्षक “अतीक़ और इरफान के करीबियों पर पुलिस मेहरबान” खबर से खुन्नस खाकर गैंगेस्टर रज़ा मोहम्मद व अल्पसंख्यक अध्यक्ष अलीक खान जिसकी कई फ़ोटो अतीक़ के करीबी खखरेरू थाना क्षेत्र के मोहम्मद अहमद के साथ वायरल हुई थी, ने एक एक नोटिस भेजकर अखबार को दबाव में लेने की कोशिश की थी। लेकिन गुरुवार को फ़तेहपुर का बड़ा अतीक़ कनेक्शन सामने आने से माफियाओ में हड़कम्प मच गया। जनपद व शहर के कई गैंगेस्टर पुलिस की छापेमारी पर अपना घर छोड़कर फरार हो गए।

एनकाउंटर के भय से फ़रार हो गए दर्जनों माफ़िया

आपको बता दें कि अतीक अहमद मामले में बहुत बड़ा खुलासा हुआ है। अतीक का पाकिस्तान व फ़तेहपुर कनेक्शन सामने आया है। प्रयागराज की धूमनगंज पुलिस द्वारा गुरुवार को अतीक के लिए दाखिल की गई रिमांड अर्जी में पाकिस्तान कनेक्शन का खुलासा किया है। पुलिस ने कहा कि ये हथियार पाकिस्तान से ड्रोन से पंजाब में गिराए जाते थे। रिमांड के दौरान अतीक पुलिस को वह हथियार बरामद करा सकता है। पंजाब में पाकिस्तान बॉर्डर से ड्रोन के जरिए असलहे और कारतूस अतीक के पास भेजे जाते थे। इसके अलावा अतीक के पास असलहों और बमों का जखीरा भी है जो प्रयागराज, फतेहपुर, कौशांबी और उन्नाव में छिपाकर रखे गए हैं।

दैनिक भास्कर ने पहले ही फतेहपुर कनेक्शन का जताया था अंदेशा

अतीक अहमद मामले में फतेहपुर का नाम एक बार फिर चर्चा में है। इसके पूर्व जिले के खखरेरू थाना क्षेत्र के रहमत गांव निवासी मोहम्मद अहमद और जर्रार को पुलिस ने अतीक का करीबी बताया था। दोनों सगे भाइयों औऱ उनके मरहूम पिता अतहर की अतीक से नजदीकी थी। पुलिस ने इनके मकान को बुलडोजर से ध्वस्त करा दिया था। मोहम्मद अहमद ने कोर्ट में सरेंडर किया था जबकि जर्रार को पुलिस ने मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया था। मरहूम अतहर व उनके पुत्रो की फ़ोटो अतीक़ के साथ वायरल हुई थी। अतहर के पुत्रों के साथ फ़तेहपुर के अल्पसंख्यक अध्यक्ष की भी कई फ़ोटो सामने आई थी। फ़तेहपुर के अतीक़ कनेक्शन के मामले जिले की पुलिस ने भी तेजी दिखाई है। कोतवाली पुलिस ने देर शाम पनी, पीरनपुर, मसवानी सहित एक दर्जन से अधिक संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी की है।

खबर लिखे जाने तक पुलिस की कई गैंगेस्टरो व संदिग्धों के घर छापेमारी व पूछताछ जारी रही। सूत्र बताते हैं कि अतीक के लिए पाकिस्तान से आए असलहे औऱ बम फतेहपुर में छिपाकर रखे जाने की ख़बर से ज़िले में हड़कम्प मच गया है। माना जा रहा है कि जल्द ही एसटीएफ भी जनपद के कई संदिग्ध स्थानों में छापेमारी कर सकती है। इस बाबत कोतवाली प्रभारी अमित मिश्रा ने कहा कि 15 से 20 लोगों के घरों में छापेमारी की गई है अभी कन्फर्म नहीं कह सकते लेकिन जांच के बाद ही कह पाएंगे कि अतीक़ से इनका कनेक्शन है या नहीं। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि वशी, अतीक़, वज्जन, अज्जन, राहत, रज़ा सहित कई लोगों के घरों में छापेमारी की गई है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें