किराना व्यापारी पर हमला, घटना सीसीटीवी में कैद

मारपीट का वीडियो सोशल मीडिया पर हुआ वायरल

पांच रोज पूर्व तेल खरीदने के दौरान आरोपी और व्यापारी का हुआ था विवाद

भास्कर समाचार सेवा

सिकंदराबाद। नगर के मुहल्ला चौधरीबाड़ा अशोक गली में एक दुकानदार को दबंगों ने डंडों से दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। घटना सीसीटीवी में कैद हो गयी। पीड़ित दुकानदार के साथ मारपीट को आसपास के लोग दर्शक बनकर देखते रहे। पीड़ित ने आरोपियो को नामजद करते हुए कोतवाली में तहरीर देकर कार्रवाई की गुुहार लगायी है। मुहल्ला चौधरीबाड़ा अशोक गली निवासी शाहिद पुत्र नूरमोहम्मद मुहल्ले में किराने की दुकान करता है। मंगलवार को शाहिद दुकान पर बैठकर ग्राहकों को सामान दे रहा था। इस दौरान कुछ दबंग अपने आधा दर्जन साथियों के साथ हाथों में लाठी, डंडे से लैस होकर आए और दुकानदार को दुकान से खींचकर बीच रास्ते पर गिरा लिया। पीड़ित दुकानदार के रास्ते पर िगरते ही पहले से मौजूद हमलावरों ने लाठी व डंडों से हमला कर िदया। िकसी तरह पीड़ित ने आरोपियो से जान बचाने की कोशिश की। इस दौरान आरोपितों ने पीड़ित के साथ दौड़ा-दौड़ा जमकर मारपीट की। आसपास के लोग पूरी घटना पर मूकदर्शक बने रहे। िकसी भी शख्स ने पीड़ित को बचाने व पुलिस को सूचना देने की जहमत नहीं उठायी। पूरी घटना निकट की दुकान के आगे लगे सीसीटीवी में कैद हो गयी। हमले में घायल दुकानदार को लेकर पीड़ित परिजन कोतवाली पहुंचे और शिकायत की। पुलिस ने घायल को उपचार के लिए नगर के राजकीय संयुक्त चिकित्सालय में भर्ती कराया है। पीड़ित ने बताया कि तीन दिन पहले आरोपी ने बीस रूपये का उसकी दुकान से सरसों का तेल खरीदा था। तेल कम देने का आरोप लगाते हुए गाली-गलौंच करते हुए अपने साथियों के साथ मारपीट कर दी थी। पुलिस ने शांतिभंग की धारा में आरोपित का चालान कर दिया था। पीड़ित ने आरोपितों के खिलाफ कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर कार्रवाई की गुहार लगायी है। एसआइ ज्ञानेश कुमार ने बताया कि पीड़ित का मेडिकल कराया गया है। पीड़ित की तहरीर के आधार पर आरोपियोके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। सीसीटीवी फुटेज चेक की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें

थाईलैंड – कंबोडिया सीमा विवाद फिर भड़का तारा – वीर ने सोशल मीडिया पर लुटाया प्यार हिमाचल में तबाही, लापता मजदूरों की तलाश जारी न हम डरे हैं और न यहां से जाएंगे एयर इंडिया विमान हादसे पर पीएम मोदी की समीक्षा बैठक