डकैती का माल बरामद करने पहुंची तमिलनाडु पुलिस पर हमला


पाकबड़ा पुलिस के भी , दो दारोगा घायल


भास्कर समाचार सेवा।
पाकबड़ा । डकैती का माल बरामद करने पहुंची पाकबड़ा के सर्राफ की दुकान पर छापामारी करने आई तमिलनाडु पुलिस टीम पर सर्राफा व्यापारी ने हमला कर दिया । हमले में टीम के साथ पाकबड़ा के दो दारोगा घायल हुए हैं। पुलिस ने नौ लोगों को नामजद और छह अज्ञात के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है।

6 अप्रैल को तमिलनाडु के बल्लीपुरम निवासी गीता देवी के घर से आधा किलो सोने चांदी के जेवरात और नकदी चोरी हो गई थी। गीता देवी के दर्ज मुकदमे के आधार पर पुलिस ने मुरादाबाद निवासी दो चोरों को गिरफ्तार किया था। पूछताछ के दौरान उन्होंने पुलिस को बताया कि अमरोहा और मुरादाबाद में सर्राफ की दुकान पर चोरी के जेवरात बेचे हैं। शनिवार को तमिलनाडु पुलिस ने अमरोहा में छापामारी की। रविवार की शाम करीब चार-पांच बजे पाकबड़ा चौकी इंचार्ज कुलदीप तोमर और दूसरे दारोगा केशव त्यागी को साथ लेकर तमिलनाडु पुलिस ने चोरों की निशानदेही पर जुमेरात के बाजार निवासी सर्राफ अकबर अली की दुकान पर छापा मारा। पुलिस की संयुक्त टीम से सर्राफ और उसके स्वजन ने मारपीट कर दी। आरोप है कि महिलाएं भी घर से आकर हमलावर हो गईं। किसी तरह से पुलिसकर्मी वहां से जान बचाकर भागे। हमले में दारोगा कुलदीप तोमर और केशव त्यागी घायल हो गए। दोनों दारोगाओं को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। दारोगा कुलदीप तोमर की तहरीर पर अकबर अली, फरजंद, यूसुफ, वसीम, युनुस, अब्दुल गनी, हनीफ मिद्दा, सायरा बानो, हिना परवीन और छह अज्ञात पुरुष व महिला के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र सिंह ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश की जा रही है।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें