अतुल प्रताप सिंह ने बॉटे जरूरतमंदों को कम्बलसाथ ही आधा दर्जन नवनिर्मित मार्गों का भी किया लोकार्पण

भास्कर समाचार सेवा

सिरसागंज। क्षेत्र के आधा दर्जन गॉवों में जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने उपजिलाधिकारी सिरसागंज विवेक मिश्रा ,तहसीलदार लालताप्रसाद के साथ सम्बन्धित ग्राम पंचायतों के लेखपालों के साथ जरूरतमंदों व निराश्रितों को कम्बल वितरित किये । इस दौरान जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष अतुल प्रताप सिंह ने अपर मुख्य अधिकारी जिला पंचायत मणीन्द्र सिंह के साथ ग्राम जगमुदी, करहरा, सराय अकबरपुर, नगला भदौरिया, नगला गंगाह, रूधेमई सहित आधा दर्जन नवनिर्मित सीसी मार्गों , नालों , डाबर रोडों का लोकार्पण भी किया।
इस अवसर पर अतुल प्रताप सिंह ने कहा गरीबों की सेवा ही सच्ची सेवा है। भीषण ठंड को देखते हुए तहसील प्रशासन शासन की मंशा के अनुरूप तहसील क्षेत्र के सभी गॉवों में गरीबों , निराश्रितों को कम्बल वितरित कर रहा है। उन्होनें कहा सरकार के द्वारा दी जा रही विकास योजनाओं को धरातल पर उतारा जा रहा है। लोगों की सुगम यातायात के लिये, सुगम यातायात की प्रतिबद्धता के लिये प्राथमिकता के आधार पर आवश्यक मार्गों और पानी निकासी हेतु सीसी नालों ,सडकों का निर्माण भी जिला पंचायत द्वारा कराया जा रहा है।
उपजिलाधिकारी विवेक मिश्रा ने कहा कि इस कडाके की ठंड में गरीबों ,असहायों को वस्त्र देना सबसे पुण्य कार्य है। इस पुण्य कार्य में मंत्री जी के परिवार सहित जिला सहकारी बैंक अध्यक्ष एवं जनप्रतिनिधियों का सहयोग सराहनीय व प्रंशसनीय है। इस भीषण ठंड में कोई भी निराश्रित एवं गरीब बिना कंम्बल के ठंड से नहीं ठिठुरेगा। इस अवसर पर तहसीलदार लालता प्रसाद, अरॉव ब्लॉक प्रमुख कमलेश राजपूत, जिला पंचायत सदस्य देवेन्द्र पीटर , हरेन्द्र सिंह सोनी प्रधान, जिला मंत्री नितिन सिंह, मंडल अध्यक्ष अजीत राजपूत, पंकज राजपूत, बबलू भाटी, शिवप्रताप सिंह भूरे, सनी राठौर, प्रधान वेदप्रकाश राठौर, अरविंद सिंह, नितिन प्रताप सिंह, कुशल सिंह सिकरवार, गोंविद भदौरिया, वीरू धाकरे, शिवप्रताप सिंह, अजय प्रताप सिंह, ताराचन्द्र बघेल, मनीराम सिंह,अवर अभियंता राशिद सैफी, विनीत सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।

खबरें और भी हैं...

अपना शहर चुनें